बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने खरीदी 30 लाख की हैरियर कार, पहले कभी सेकंड हैंड कार में घूमते थे शिव

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने खरीदी  30 लाख की हैरियर कार, पहले कभी सेकंड हैंड कार में घूमते थे शिव

MUMBAI. बिग बॉस- सीजन 16 के फर्स्ट रनर- अप रहे शिव ठाकरे की फैन- फॉलोइंग सोशल मीडिया पर दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में शिव ने खुद की पहली लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने अपनी कार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है। शिव ने ब्लैक कलर की चमचमाती हैरियर कार खरीदी है। बता दें, इससे पहले शिव सेकंड हैंड कार में घूमते थे। शिव, बिग बॉस मराठी 2 के विनर भी रह चुके है।




View this post on Instagram

A post shared by Shiv Thakare ???? (@shiv.thakare.love)



शिव ने खरीदी 30 लाख की कार



दरअसल शिव ने अपने इंस्टाग्राम पर कार के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्टर ने पिंक कलर का सूट पहना है। साथ ही वह अपनी  ब्लैक कलर की चमचमाती टाटा हैरियर के साथ फोटो क्लिक करवाते दिख रहे है। शिव ने जो कार ली है, उसकी कीमत 30 लाख बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर शिव ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कार शोरूम के बाहर नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लुखा-  गणपति बप्पा मोरया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब इस कार को धक्का देने की भी जरूरत नहीं है। 




View this post on Instagram

A post shared by Shiv Thakare ???? (@shiv.thakare.love)



ये खबर भी पढ़िए...






इससे पहले शिव के पास थी दो सेकंड हैंड कार 



शिव की ये पहली कार है। इससे पहले उनके पास दो सेकंड हैंड कार थी। उनका कहना है कि ये कार उनके लिए किसी मर्सिडीज से कम नहीं है। मराठी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के दूसरे सीजन को भी शिव ने अपने नाम किया था। शो के होस्ट और बॉलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर ने शिव ठाकरे को शो का विनर अनाउंस किया था। शो में बिग बॉस की ट्राफी शिव ठाकरे ने कंटेस्टेंट नेहा शितोले को हराकर हासिल की थी। 


बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे शिव ने खरीदी 30 लाख की हैरियर शिव ने खरीदी महंगी कार शिव ठाकरे  कार शिव ठाकरे Bigg Boss 16 fame Shiv Thackeray shiv thackeray Shiv bought 30 lakh Harrier Shiv bought expensive car Shiv Thackeray car