MUMBAI. पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन-16 देखते ही देखते अपने 8वें हफ्ते में पहुंच चुका है। घर में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। हर हफ्ते घर से नॉमिनेट होने के लिए कुछ सदस्य शामिल होते है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अर्चना गौतम, अंकित गुप्ता, सौंदर्या शर्मा और सुंबुल तौकीर खान का नाम शामिल है। लेकिन शो के मेकर्स ने सबका गेम बदल दिया है। इस हफ्ते घर से कोई भी बेघर नहीं होगा।
सलमान ने पलटा घरवालों का खेल
दरअसल इस वीकेंड के वार में सलमान ने सबसे पहले घरवालों की जमकर क्लास लगाई। उसके बाद उन्होंने घर में अनाउंसमेंट किया कि इस हफ्ते घर से कोई भी बेघर नहीं होगा। वहीं सलमान की इस अनाउंसमेंट को सुनने के बाद कई सदस्य खुश थे। जबकि कुछ सदस्य इस बात से काफी दुखी भी नजर आए। सलमान के इस एलान से कई लोगों का गेम प्लेन खराब हो गया है। बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अर्चना गौतम, अंकित गुप्ता, सौंदर्या शर्मा और सुंबुल तौकीर खान के नाम शामिल था। हालांकि सलमान ने शो के शुरु होते से बता दिया था कि इस हफ्ते अर्चना गौतम और अंकित गुप्ता एविक्शन से सेफ हैं। इसके बाद एविक्शन की तलवार सौंदर्या और सुंबुल पर आ गई थी। हालांकि आखिर में सलमान बताते है कि इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें....
View this post on Instagram
A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)
घर में आए थे सुंबुल के दोस्त फरहान
बता दें कुछ दिन पहले सुंबुल के दोस्त फरहान खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। फरहान, सुंबुल के टीवी शो'इमली' में को-एक्टर रहे हैं। इस शो को फैंस खूब पसंद करते है और इसके साथ-साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है। जब वह घर में आए थे तो सबको लगा था कि वह घर के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है। लेकिन ऐसा नहीं था। फरहान अपने नए शो का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंचे थे।
View this post on Instagram
A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)