MUMBAI. बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले से 6 दिन पहले निमृत कौर अहलूवालिया बाहर हो गईं है। अब घर में सिर्फ 5 सदस्य ही बचे हैं। अब इन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच टॉफी के लिए लड़ाई होगी। घर में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स थे। इसमें निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम थे। लेकिन निमृत शो से बेघर हो गईं है। अब घर में कुल 5 कंटेस्टेंट्स ही बचे है।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
निमृत कौर अहलूवालिया हुई बेघर
दरअसल बिग बॉस 16 में लाइव ऑडियंस आई और उसने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट किए। इस दौरान कंटेस्टेंट के पास घर में आई ऑडियंस से बात करने और उसे वोट देने के लिए मनाने का भी टाइम था। सबने ऑडियंस से बात कर वोट लेके की पूरी कोशिश की। हालांकि ऑडियंस ने इस वोटिंग से प्रियंका, शिव और स्टैन को बचाया। जबकि सबसे कम वोट्स निमृत कौर, शालीन भनोट और अर्चना गौतम को मिले। इसी दौरान मिड वीक एविक्शन में निमृत कौर को बाहर कर दिया गया।
— #BiggBoss_Tak???? (@BiggBoss_Tak) February 5, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
गेम से बाहर हुई निमृत?
इसका प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इसमें घर के अंदर ऑडियंस एंट्री लेंगी। कंटेस्टेंट एक-एक कर स्टेज पर ऑडियंस के सामने परफॉर्मेंस देंगे। वह ऑडियंस को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। इस परफॉर्मेंस में शिव को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। जबकि सबसे कम रिस्पॉन्स अर्चना को मिलता है। हालांकि, निमृत शो से बाहर हुई या नहीं इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बता दें निमृत फिनाले वीक का टिकट हासिल किया था और वह घर की आखिरी कैप्टन भी थीं
— TheSootr (@TheSootr) February 6, 2023