बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन ने फैंस के साथ की मारपीट, सेल्फी लेने की कर रहे थे कोशिश, यूजर्स बोले- ऐसे इंसान को शो का विनर बना दिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन ने फैंस के साथ की मारपीट, सेल्फी लेने की कर रहे थे कोशिश, यूजर्स बोले- ऐसे इंसान को शो का विनर बना दिया

MUMBAI. एमसी स्टैन ने जब से बिग बॉस 16 की टॉफी अपने नाम की है, तब से वह लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में रैपर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टैन कुछ लोगों के साथ मारपीट करते दिख रहे है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मारपीट का कोई वीडियो सामने आया हो। कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर उनका हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ था। वह वीडियो इंदौर का था, जिसमें लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। सिर्फ यही नहीं, आरोप था कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई की और धमकी भी दी। अब एक बार फिर स्टैन की हाथापाई का वीडियो सामने आया है।



स्टैन ने फैंस संग की हाथापाई



दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्टैन एक कार्यक्रम से निकल रहे होते हैं। इस दौरान फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते है। इतने में रैपर अपना आपा खो बैठते है और मारपीट पर उतर आते है। वहीं स्टैन का यह वीडियो नागपुर में आयोजित कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। ये कॉन्सर्ट 18 मार्च को था। 




View this post on Instagram

A post shared by Reality show Khabri (@biggboss16._tazakhabar)



ये खबर भी पढ़िए....







लोगों ने किया ट्रोल



बिग बॉस का विनर बनने के बाद एमसी स्टैन देश के अलग-अलग शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दुनियाभर में उनकी काफी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। वहीं

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शो में पूरा दिन कुछ नहीं करता था। दूसरे ने लिखा पूरा दिन गालियां ही देता था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे इंसान को बिग बॉस का विनर बनाया गया है। 

 


बिग बॉस विनर  एमसी स्टैन एमसी स्टैन Stan beat up for taking selfie MC Stan fight with fans video of fight viral Bigg Boss winner MC Stan MC Stan मारपीट की वीडियो वायरल सेल्फी लेने पर स्टैन ने की मारपीट एमसी स्टैन की फैंस संग मारपीट
Advertisment