/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-8-2025-09-29-17-03-45.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-7-2025-09-29-16-30-07.jpg)
बिग बॉस 19 ड्रामा
बिग बॉस 19 इस समय खूब चर्चा में है, क्योंकि घर के अंदर जबरदस्त झगड़े हो रहे हैं। (Big Boss Drama) कंटेस्टेंट्स के बीच रोजाना तीखी बहस और लड़ाई देखने को मिल रही है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-2025-09-29-16-31-13.jpg)
नेहल-बसीर का झगड़ा
शो का नया प्रोमो आ गया है, जिसमें नेहल और बसीर अली आमने-सामने हैं। इन दोनों के बीच एक जोरदार और तीखी बहस होती दिख रही है। यह नया झगड़ा दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-1-2025-09-29-16-32-40.jpg)
चोरी को लेकर हुआ झगड़ा
दरअसल, इस पूरी लड़ाई की जड़ हलवा था! बसीर ने सबके हिस्से का हलवा चुपके से छिपाकर अपने लिए रख लिया था। (Big Boss Controversy) बस, इसी चोरी के बाद झगड़े की चिंगारी भड़क उठी।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-2-2025-09-29-16-35-11.jpg)
चोर' कहते ही बवाल
नेहल ने गुस्से में बसीर को सीधा 'चोर' बोल दिया। इसी बात पर बसीर बेकाबू हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह ड्रामा दर्शकों को जबरदस्त मजा दे रहा है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-3-2025-09-29-16-37-24.jpg)
घरवाले आए बचाने
झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि नियंत्रण से बाहर जाने लगा। हालात देखकर, बाकी कंटेस्टेंट्स को मजबूरन बीच में आना पड़ा। उन्हें दोनों को शांत कराने और लड़ाई रोकने के लिए घरवाले आए।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-6-2025-09-29-16-40-47.jpg)
सीक्रेट रूम से वापसी
नेहल अभी-अभी सीक्रेट रूम से वापस लौटी हैं। वापस आते ही उन्होंने बसीर के साथ-साथ घर के तीन लोगों को टारगेट किया था। इसी वजह से, बसीर के साथ उनकी यह लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है।