बिग बॉस में फिनाले से 7 दिन पहले घर से बेघर हुईं सुंबुल तौकीर, बोलीं- शो में रही कमाल की जर्नी; पापा के कहने पर गई थीं 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में फिनाले से 7 दिन पहले घर से बेघर हुईं सुंबुल तौकीर, बोलीं- शो में रही कमाल की जर्नी; पापा के कहने पर गई थीं 

MUMBAI. 7 दिन और फिर बिग-बॉस का फिनाले। जी, हां एक हफ्ते बाद बिग-बॉस का फिनाले होने जा रहा है। फिनाले से एक सप्ताह पहले सुंबुल तौकीर खान का सफर खत्म हो गया। सुंबुल घर से बेघर हो गई हैं। उनके शो से बाहर होने के बाद अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कोई एक मिड वीक इविक्शन में बेघर होगा। फिनाले में सिर्फ टॉप-5 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनके बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होगा। 



घर से बेघर हुईं सुंबुल



बिग बॉस से बाहर होने के बाद  सुंबुल ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि घर में उनकी जर्नी काफी अच्छी रही। काफी उतार-चढ़ाव रहे लेकिन सारा एक्सपीरियंस सही थे। आगे सुंबुल ने बताया कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह शो में इतना लंबा टिक पाएंगी। लेकिन फैंस के प्यार ने उन्हें बिग-बॉस में इतने लंबे समय तक रखा। शो से बाहर निकलने के बाद जब सुंबुल अपने घर पहुंचीं तो पापा और बहन ने उनका धमाकेदार स्वागत किया और एक सरप्राइज दिया। एक्ट्रेस ने घर पर मिले ग्रैंड वेलकम की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)



ये खबर भी पढ़िए...






जिंदगी के पाठ सीखने के पापा ने शो में भेजा



सुंबुल ने बताया कि वह बिग-बॉस में नहीं जाना चाहती थी। लेकिन उनके पापा के लिए वह शो में गईं थी। वह चाहते थे कि मैं शो में जाकर जिंदगी के कई पाठ सीखूं। बिग बॉस' में मेरी जर्नी काफी कठिन रही, मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे और मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। इमली से घर-घर मशहूर हुईं सुम्बुल बिग बॉस में शामिल होने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रहीं। यही नहीं वह सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट भी रहीं। लेकिन फैंस के तगड़े सपोर्ट और वोट्स ने हर बार सुंबुल को बेघर होने से बचा लिया। 


सुंबुल तौकीर खान घर से बेघर हुईं सुंबुल तौकीर बिग बॉस से सुंबुल बाहर बिग बॉस 16 Sumbul Tauqeer Khan evicted Sumbul Tauqeer Sumbul out of Bigg Boss bigg boss 16
Advertisment