MUMBAI. बिग बॉस-16 में कैप्टेंसी का टास्क हुआ। कैप्टेंसी का टास्क स्टैन, प्रियंका, निमृत और अब्दु के बीच हुआ। टास्क में इन दावेदारों की बास्केट को बॉल से भरना होगा। जिस सदस्य के बास्केट सबसे ज्यादा बॉल से भरी होगी वो घर का नया कैप्टन बनेगा। वहीं साजिद टास्क के संचालक होते हैं। इसके बाद टास्क शुरू होता है। आखिर में अब्दु के बास्केट में सबसे ज्यादा बास्केट होते है। इस वजह से अब्दु एक बार फिर घर के नए कैप्टन बन जाते है।
— ColorsTV (@ColorsTV) January 3, 2023
अब्दु बने घर के नए कैप्टन
कैप्टेंसी टास्क के दौरान अब्दु घर के नए कप्तान बने। इसते बाद अर्चना और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। दोनों की ये लड़ाई झाडू लगाने को लेकर हुई। दरअसल अर्चना कहती हैं- स्टैन के सारे फैंस को मैं बोलना चाहती हैं इसने झाड़ू नहीं लगाई भैय्या। ये सुनकर एमसी स्टैन भड़क जाते है। वह कहते है कि मैं तेरे बाप का नौकर है क्या? इसके बाद अर्चना स्टैन तो मुहतोड़ जवाब देती है और कहती है कि मेरे बाप बिग बॉस हैं। स्टैन कहते हैं कि बिग बॉस तेरी मां का चल रहा है क्या? इस पर अर्चना कहती हैं कि तेरी मां है या नहीं है। अर्चना कहती हैं कि कामचोर बकवास मत कर। दोनों की ये लड़ाई मां-बाप तक पहुंच जाती है।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
ये खबर भी पढ़िए...
स्टैन हुए अर्चना से नाराज
स्टैन अर्चना के इस तरीके से बात करने से बहुत गुस्सा हो जाते हैं। वह घरवालों से कहते है कि अगर मुझे सलमान सर ने गलत कहा तो मैं गलती मान लूंगा अगर अर्चना की गलती होने के बाद भी कुछ नहीं कहा तो मैं उसी वक्त से घर का कोई भी काम नहीं करूंगा। सुबह के एंथम में भी नहीं आउंगा। इसके बाद स्टैन फिर से जिद्द पर आ जाते है कि उन्हें घर से वॉलेंटियर एग्जिट लेनी है।