बिग बॉस में अंकित ने टीना-शालीन का किया पर्दाफाश, एक्ट्रेस को बताया गेम का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में अंकित ने टीना-शालीन का किया पर्दाफाश, एक्ट्रेस को बताया गेम का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड 

MUMBAI. बिग बॉस हाउस में इन दिनों काफी धमाका देखने को मिल रहा है। शो में बिग बॉस के नए-नए ट्विस्ट कंटेस्टेंट्स की हालात खराब कर रहे हैं। शो में हर दिन नए-नए टास्क होते है। इन टास्क में कुछ लोगों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है। जबकि कुछ दुश्मनी दोस्ती में बदल जाती है। वहीं बिग बॉस भी टाइम-टू-टाइम घर से किसी ने किसी सदस्य को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाकर उनसे घर की गुमचुप बाते पूछते है। हाल ही में बिग बॉस ने अंकित को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया और उन्हें घरवालों की गेम एक्सपोज करने को कहा।



अंकित ने बताई घरवालों की असलियत 



अंकित शो में सबसे कम बोलने वाले सदस्य है। वह चुपचाप रहकर बाकी कंटेस्टेंट्स को परख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने घरवालों की असलियत बिग बॉस को बताई। इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में अंकित बिग बॉस के सामने टीना दत्ता और शालीन भनोट की गेम का पर्दाफाश करते है। अंकित ने टीना दत्ता को मास्टरमाइंड बताया। उन्होंने कहा कि टीना दिमाग से खेल रही है। वहीं अंकित ने शालीन की गेम एक्सपोज करते हुए कहा कि शालीन को लीडरशिप का बहुत शौक है। उनको थोड़े से एंगर इश्यूज हैं। वह घर में सभी लोगों के साथ अच्छा रखने की कोशिश करते हैं। 



ये खबर भी पढ़ें.....








अंकित ने बताई शालीन-टीना के रिश्ते की सच्चाई



इसके साथ ही अंकित ने घर में चल रही शालीन और टीना के रिलेशन की बातों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें ये सिर्फ और सिर्फ शालीन और टीना का एक गेम लगता है। दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। दोनों मिलकर गेम खेल रहे है। ये उनका गेम प्लान है। ये सिर्फ गेम के लिए हो रहा है। 

 


बिग बॉस 16 Bigg Boss 16 Promo bigg boss 16 टीना-शालीन की बताई सच्चाई बिग बॉस में अंकित ने किया टीना-शालीन का पर्दाफाश बिग बॉस 16 प्रोमो Tina-Shaleen truth Bigg Boss Ankit exposes Tina-Shaleen
Advertisment