MUMBAI. बिग बॉस सीजन 16 में एक बार फिर अर्चना गौतम गुस्से में अपना आपा खो बैठीं। इस बार उनकी विकास से भयंकर फाइट हुई। दोनों की लड़ाई धक्का मुक्की पर आ गई। बात इतनी बढ़ गई कि अर्चना ने विकास के ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया। शो में अर्चना को बिग बॉस कई बार फिजिकल फाइट न करने की चेतावनी दे चुके है। इसके बावजूद भी वह घर में नियमों के खिलाफ जा रही है।
अर्चना ने विकास के ऊपर फेंका खौलता पानी
दरअसल साजिद अर्चना को चाय बनाने के लिए कहते हैं। अर्चना किचन में अभी चाय बना ही रही होती है कि विकास भी चाय बनाने के लिए आ जाते हैं। उसे देखकर अर्चना उसे कहती हैं कि मेरा काम चल रहा है तो यहां कुछ मत करो। लेकिन विकास अर्चना की बात नहीं सुनता है और अपना बर्तन गैस पर रख देता हैं। ये देखकर एक्ट्रेस अपना आपा खो देती है। गुस्से में अर्चना विकास को धक्का देती हैं और कहती हैं यहां चाय नहीं बनेगी। फिर गेस पर रखा चाय का पैन खींच लेती हैं और खौलता हुआ गर्म पानी विकास पर गिर जाता है।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
ये खबर भी पढ़िए...
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं अर्चना
शो में अर्चना की ये हरकत देखने के बाद लोग उनपर खूब भड़क रहे है। सोशल मीडिया पर अर्चना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसका पागलपन नहीं दिखता बिग बॉस को, प्रियंका की बस ऊंची आवाज दिखती है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अर्चना बार-बार शो में ऐसी हरकतें कर रही है। उन्हें शो से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। इस एपिसोड का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।