/sootr/media/post_banners/74133919b97b7494168916b3fb2d1f7cb35bd40194aaa26024d1b63e0246089f.jpeg)
MUMBAI. बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और घर में हर कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी के लिए स्पीड भी पकड़ ली है। हर कोई दूसरों से खुद को बेहतर बताने की कोशिश कर रहा है। वहीं अर्चना गौतम शो की ऐसी खिलाड़ी हैं, जो किसी से न डरने के लिए जानी जाती हैं। घर में आए एस्ट्रोलॉजर तक अर्चना को बता चुके है कि उनकी काली जुबान है। अर्चना ने घर में हर एक सदस्य से पंगे लिए हुए है। लेकिन इस बार अर्चना के साथ ऐसा कुछ हो गया, जिसे देखकर घरवाले भी उनके लिए परेशान हो गए।
अर्चना के साथ हुआ हादसा
दरअसल बिग बॉस का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। प्रोमो में अर्चना किचन एरिया में नजर आ रही हैं। अर्चना चूल्हे पर कुछ बना रही होती है। इतने में किचन में अचानक कुछ होता है, जिसे देखते ही अर्चना जोर-जोर से चीखने लगती हैं और वह चिल्लाते हुए किचन से लिविंग एरिया की ओर भागती हैं। उनके चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भागकर उनके पास आते है। चीखते-चिल्लाते हुए अर्चना बेहाल हो जाती है। उनकी आवाज सुनकर बाकी घरवाले उनकी तरफ भागते है।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
ये खबर भी पढ़िए...
सौंदर्या हुई शो से बाहर
इन हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्य नॉमिनेट हुए थे। इसमें शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। लेकिन घर से सौंदर्या बेघर हो गई है। सौंदर्या, अर्चना की एकलौती दोस्त थीं, लेकिन हाल ही में उन्हें भी एलिमिनेशन की वजह से उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। ऐसे में अर्चना एक बार फिर घर में अकेले पड़ गई हैं। सौंदर्या के अलावा उनका घर में कोई दोस्त नहीं था।