MUMBAI. बिग बॉस 16 के इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' काफी धमाकेदार होगा। लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद सलमान ने एमसी स्टैन और अर्चना गौतम को भी खूब खरीखोटी सुनाई। उनके लिए मुख्य द्वार भी खोला गया। इस एपिसोड में सलमान के साथ मंच पर सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी नजर आए। इस दौरान स्टैन की मां और अर्चना के भाई के बीच बहस नजर होती दिखी। दोनों अपने-अपने बच्चों को डिफेंड करते नजर आते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
सलमान ने स्टैन को लगाई लताड़
सलमान अर्चना को फटकार लगाने के बाद स्टैन से पूछते हैं कि वह बार-बार किसी के मां-बाप पर जाकर, उन्हें गालियां क्यों देते है। क्या जो वो करते है वह सही है? इस पर स्टैन अपनी गलती मानते हैं, लेकिन सलमान कहते है कि उन्हें उसकी सॉरी नहीं चाहिए और उसको लताड़ लगाते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
शो में कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले आए नजर
वहीं शो में कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने के लिए उनके घरवाले आएंगे। परिवार वाले अपनी-अपनी भड़ास निकालते दिखेंगे। स्टैन की मां और अर्चना का भाई के बीच बहस नजर होती दिखती है। शो में स्टैन की मां कहती हैं कि अर्चना ने लड़ाई की पहले शुरुआत की, जो गलत था। वहीं, अर्चना के भाई उन्हें डिफेंड करते हैं। इसके अलावा टीना और शालीन की मां दोनों के रिश्ते पर सवाल करते दिखते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)