बिग-बॉस में टीना-शालीन के रिश्ते पर उठे सवाल, दोनों को प्लास्टिक के फूल कहकर की बोलती बंद 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस में टीना-शालीन के रिश्ते पर उठे सवाल, दोनों को प्लास्टिक के फूल कहकर की बोलती बंद 

MUMBAI. बिग बॉस में काफी धमाके देखने को मिल रहे है। शो के अंदर हमेशा की तरह कुछ कंटेस्टेंट के बीच खूब बॉन्डिंग जबकि कुछ में झगड़े देखने को मिल रहे है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में खास मेहमानों की एंट्री होगी। मेहमान शो में आकर घरवालों से कई सवाल-जवाब पूछेंगे। वहीं शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते पर भी कई सवाल उठेंगे। मेहमान दोनों को ऐसा कुछ कह देंगे, जिससे दोनों की बोलती बंद हो जाएगी।



घर में हुई खास मेहमानों की एंट्री 



दरअसल बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड़ में प्रोड्यूसर संदीप सिकंद और न्यूज एंकर दिबांग वीकेंड का वार एपिसोड में एंट्री लेंगे। ये दोनों पहले शो में घरवालों के साथ खूब मस्ती करेंगे। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करेंगे। इस बीच संदीप और दिबांग, शालीन और टीना की लव स्टोरी पर भी सवाल उठाते दिखेंगे। शो में जो भी आता है, वह दोनों के रिश्ते पर बात करता है। दरअसल हर किसी को दोनों का ये रिश्ते फेक लगता है। लोगों का कहना है कि ये दोनों शो में आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे का यूज कर रहे है। बिग-बॉस ने इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़िए...






शालीन और टीना की उड़ी धज्जियां



संदीप और दिबांग, शालीन और टीना के रिश्ते का सच भी पूछेंगे। संदीप शालीन से कहते है कि आपको बिग बॉस का ही घर मिला था प्यार करने के लिए। ये सुनकर शालीन भड़क जाते है और कहते है कि वो अडल्ट हैं, 17-18 साल के बच्चे नहीं हैं। वो कहीं भी प्यार में पड़ सकते हैं, रिश्ता शुरू कर सकते हैं। इसके बाद संदीप ने शालीन और टीना को प्लास्टिक के फूल से कंपेयर कर डाला। उन्होंने कहा दोनों बड़े बेटाइप के हो। प्लास्टिक का फूल होता है, जिसमें न चमक होती है, न महक होती है, बिल्कुल वैसे। संदीप ये कहतर दोनों की बोलती बंद कर देती है। 

 


बिग बॉस 16 टीना-शालीन के रिश्ते पर उठे सवाल शालीन-टीना की उड़ी धज्जियां questions raised on Tina-Shaleen relationship bigg boss 16 Shaleen-Tina ripped apart
Advertisment