बिग बॉस में रैपर एमसी स्टेन ने पहनी 30 हजार की टोपी, कीमत जानकर लोगों को लगा शॉक,लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है स्टेन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में रैपर एमसी स्टेन ने पहनी 30 हजार की टोपी, कीमत जानकर लोगों को लगा शॉक,लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है स्टेन

MUMBAI. बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स अपनी फैन फॉलोइंग और लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इन में से एक रैपर एमसी स्टेन भी है। शो में आने के बाद स्टेन की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई है। घर में अक्सर वह शांत रहते हैं, लेकिन उनके ब्रांडेड और इतने महंगे आउटफिट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। शो में उन्हें लक्जरी ब्रांड पहने देखा गया है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगे ब्रांड्स जैसे कि वर्साचे,जारा,लुई वुइटन,प्रादा और पाम एंजेल्स भी शामिल हैं। बिग-बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इतनी महंगी टोपी पहनी है, जिसकी कीमत जानकर आपकी हवाइयां उड़ जाएंगी। 



स्टेन ने पहनी 30 हजार की टोपी



बिग-बॉस में करोड़ों की चेन से लेकर महंगे कपड़ों और जूतों तक स्टेन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं। लेकिन शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में स्टेन महंगी टोपी में नजर आए। उनकी ये टोपी बैलेंसियागा ब्रांड की है। कहा जा रहा है कि इस टोपी की कीमत 30 हजार रुपए है। 




View this post on Instagram

A post shared by RAKIB (@ig._.rakib)



ये खबर भी पढ़िए...






एमसी स्टेन घर से बेघर!



शो में स्टेन कई बार घर जाने की बात कह चुके है। कई बार उन्हें सलमान ने समझाया, जिसके बाद उन्होंने शो में रुकने का प्लान बनाया। स्टेन के फैंस चाहते थे कि स्टेन शो से न जाएं। उन्हें दर्शकों से काफी वोट मिल रहे है। हालांकि शो के लेटेस्ट एपिसोड में स्टेन घर से नॉमिनेट हो गए है। 11 दिन बाद फिनाले है। इस हफ्ते घर से नॉमिनेट होने के लिए एमसी स्टेन,शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए हैं। कहा जा रहा है कि वीकेंड का वार में स्टेन घर से एलिमिनेट होंगे। 




 


रैपर एमसी स्टेन Stan wore cap worth 30 thousand MC Stan Expensive Cap MC Stan wore expensive cap बिग बॉस 16 Rapper MC Stan bigg boss 16 स्टेन ने पहनी 30 हजार की टोपी एमसी स्टेन ने पहनी महंगी टोपी
Advertisment