/sootr/media/post_banners/50f331350a1cb9960c46840efa6b2fe60ea26612e8db9492af2a05a17d577d58.jpeg)
MUMBAI. बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे घर में रहना और टास्क मुश्किल होते जा रहे है। हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए ऐसा टास्क लेकर आएं है, मानों उसे देखकर ऐसा लगेगा कि ये कोई बिग बॉस हाउस नहीं बल्कि मिनी पाकिस्तान है। दरअसल घर में राशन सोने के भाव में बिक रहा है। इस बार बीबी स्टोर की कीमत 10 लाख तक रखी गई है। यहां तक कि ये राशन लेने के लिए घर वालों को प्राइड मनी की कटौती सहनी पड़ेगी। इस टास्क में घरवालों ने 8 लाख 20 हजार रुपए का राशन खरीदा। इसके बाद प्राइज मनी 21 लाख 80 हजार हो गई है।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
बीबी स्टोर की कीमत 10 लाख रुपए
इस टास्क के दौरान शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की गंदी लड़ाई हुई। वहीं शिव, एमसी स्टैन और शालीन को बिग-बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाकर प्रियंका चाहर चौधरी से जुड़े कुछ सवाल पूछे। दरअसल बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे। इस टास्क के दौरान उन्हें प्राइज मनी की कटौती सहनी पड़ेगी क्योंकि इस बीबी स्टोर की कीमत 10 लाख तक रखी गई है। यहां पर 50 हजार का आटा-बेसन-चावल है। 60 हजार की सब्जी, एक लाख का आल्मंड मिल्क, 25 हजार का ब्रेड, चिकन 25 हजार का है। घरवालों को बीबी स्टोर से कुछ भी लेने से पहले 10 बार सोचना पड़ रहा है। वहीं इस राशन को जमा करने वाली चक्का टोकरी को कंटेनर ऑफ हैप्पीनेस नाम दिया गया है।
Enough is enough @ColorsTV@BiggBoss
Why the h you guys are torturing @TouqeerSumbul - stop this f harrasment.
Glad #ShivThakare gave you back.#SumbulTouqeerKhan • #SumbulSquad#TeamSumbul#BiggBoss16pic.twitter.com/jmSdqy4fSG
— ᴛᴇᴀᴍ ꜱᴜᴍʙᴜʟ ᴏꜰꜰɪᴄɪᴀʟ™ ???? (@TeamSumbul_FC) January 17, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
शिव-अर्चना की हुई भंयकर लड़ाई
वहीं इस टास्क के दौरान शिव और अर्चना में भयंकर लड़ाई हुई। शिव, एमसी स्टैन और शालीन को कन्फेशन रूम में मिलाकर बिग बॉस ने प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में बात की। बिग बॉस ने शिव ने पूछा कि साजिद के जाने से घर में कौन-कौन सबसे ज्यादा खुश है। शिव ने बताया कि प्रियंका और शालीन ज्यादा खुश है। प्रियंका को लगता है कि ट्रॉफी उसकी है। वहीं शालीन को देखकर लगता है कि वो सोचता होगा कि टॉप 6 में उसकी जगह पक्की हो गई है। वहीं शालीन ने कहा कि सभी ने उनके कंधे पर बंदूक रखकर नॉमिनेट किया। बिग बॉस ने ताना मारते हुए कहा कि घर की लड़कियों के आप सबसे ज्यादा फेवरेट हैं।
ArchanaGuatam is the most irritating & idiotic contestant of the show !!
#ShivThakare9 bajaoing her right left & center - papi gudiya & ungli master ????????
Vese Ghar mei ek aur papi gudiya h ????#ShivIsTheBoss#BiggBoss16pic.twitter.com/EKJXTtQtvS
— Rohan (@rohxncasm) January 17, 2023
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us