बिग बॉस में घर से बाहर आने की रट लगाने पर सलमान ने लगाई एमसी स्टैन को फटकार,  क्या होंगे हाउस से बेघर?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में घर से बाहर आने की रट लगाने पर सलमान ने लगाई एमसी स्टैन को फटकार,  क्या होंगे हाउस से बेघर?

MUMBAI. रियलिटी शो बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार में रैपर एमसी स्टैन को सलमान खान फटकार लगाते दिखाई देंगे। यहां तक की सलमान स्टैन को घर से बाहर जाने का एक मौका भी देंगे। दरअसल स्टैन बार-बार घर से बाहर जाने की रट लगा रहे है। इस वजह से सलमान उनपर भड़कते दिखाई देंगे। स्टैन अक्सर घरवालों से कहते हुए नजर आते है कि वह घर से बाहर जाना चाहते है इसलिए उन्हें नॉमिनेट किया जाए। इसका प्रोमो वीडियो भी सोशल  मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। 



सलमान ने स्टैन को सुनाई  खरी खोटी



दरअसल वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में सलमान स्टैन को खरी खोटी सुना रहे है। स्टैन घरवालों से घर से बाहर जाने की बात कई बार कह चुके है। यहां तक कि वह कंटेस्टेंट्स से उन्हें एविक्ट करने की रिक्वेस्ट भी कर चुके हैं। स्टैन कई हफ्तों से लगातार नॉमिनेट हो रहे हैं। लेकिन बाहर उनके चाहने वाले उन्हें वोट देकर बार-बार बचा रहे है। जबकि स्टैन बिग-बॉस में नहीं रहना चाहते है। उन्होंने घर जाने का पूरा मन बना लिया है। स्टैन 2 करोड़ रुपए देकर शो से बाहर जाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। बिग-बॉस में आने से पहले कंटेस्टेंट्स को कुछ नियमों पर साइन करना होता है। नियमों के तहत कोई भी कंटेस्टेंट्स अपनी मर्जी से घर से बाहर नहीं जा सकता है। वह कम वोट आने पर ही घर से बेघर हो सकता है। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़ें...






सलमान ने खोले बाहर जाने के दरवाजे



प्रोमो वीडियो में सलमान स्टैन को फटकार लगाते हुए कहते है कि शो छोड़ने के बाद बाहर उनके फैंस उनके बारे में क्या सोचेंगे। सलमान ने कहा तू यहां किस माइंडसेट के साथ आया था स्टैन। तेरे बाहर बहुत सारे फैंस हैं, वह बोलेंगे, ये है मेरा हीरो? क्विटर बोलेंगे तेरे को अच्छा लगेगा क्या? स्टैन अगर तुझे जाना है तो चले जा। इसके बाद सलमान बाहर जाने का दरवाजा खोल देते हैं। हालांकि शो से स्टैन बाहर होंगे या नहीं ये तो आने वाले वीकेंड का वार में ही पता चलेगा। 

 


घर से बेघर होंगे एमसी स्टैन बिग बॉस में एमसी स्टैन पर भड़के सलमान बिग बॉस 16 Bollywood News MC Stan will evicted from house BB Salman furious at MC Stan बॉलीवुड न्यूज bigg boss 16
Advertisment