MUMBAI. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड शनिवार ( 29 जनवरी) को घर से टीना दत्ता बेघर हो गई थीं। बिग बॉस हाउस से टीना का सफर खत्म हो गया है। टीना के जाने से पूरे घर का माहौल बदल गया है। टीना के घर से बेघर होने के बाद कंटेस्टेंट्स बहुत खुश है। वे टीना के जाने के बाद नाचके-गाते भी नजर आए। वहीं शालीन सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहे है। उनकी खुशी का कोई टिकाना नहीं है। बता दें शालीन और टीना पहले बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो गए थे। वहीं शो के दर्शक पहले ही कई बार बोल चुके थे कि ये दोनों सिर्फ गेम के लिए एक-दूसरे का यूज कर रहे है।
खुशी से झूमे शालीन
दरअसल प्रोमो वीडियो में नजर आ रहे है कि गार्डन एरिया में शालीन, शिव, एमसी स्टैन और निमृत बैठे हैं। वह आपस में बात कर रहे होते है। इतने में निमृत शालीन से पूछती है कि अब आप कैसा फील कर रहे हो। शालीन नाचते हुए उन्हें बताते हैं कि मैं बहुत बहुत बहुत ज्यादा खुश हूं। मैं पहले बहुत दुखी था, लेकिन अब मैं बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं। इसके बाद शालीन बताते है कि उन्हें इंटयूशन थे कि आज घर से टीना की एविक्ट होगी और वैसा हुआ भी। इसके बाद शालीन पूरे घर में खुशी से झूमते दिखे।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
ये खबर भी पढ़िए..
घरवालों में हुई लड़ाई
वहीं ये सब होने के बाद घर में प्रियंका और अर्चना की शिव और स्टैन से भयंकर लड़ाई हुई। दरअसल पाउडर रूम में अर्चना ताना मारते हुए कहती हैं कि अरे ईमान-विमान नहीं है। ये सुनकर शिव कहते हैं कि देखो बात कौन कर रहा है, खुद का ईमान बेचकर आए हो क्या? दोनों की लडा़ई में स्टैन एंट्री लेते है और कहते हैं ये मेरे को ईमान सिखा रही है। बस इसी बात पर फिर इनकी लड़ाई हो जाती है। वहीं घर में शालीन की खुशी देखने के बाद प्रियंका और अर्चना बात करते हुए नजर आ रहे है कि इस एक इंसान ने दो लोगों की इमेज खराब करके भेजा है। टीना छिछालेदार होकर गई है बाहर। ये अपनी इमेज अच्छा बना रहा है ये अच्छा इंसान है।