MUMBAI. बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। इस वीक नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में कैट फाइट देखने को मिलेगी। हाल ही में शो से एक-साथ तीन लोग बेघर हुए है। इसमें से दो को वर्क कमिटमेंट की वजह शो से बाहर हुए। जबकि एक जनता के कम वोट की वजह से। दरअसल श्रीजिता डे कम वोट्स की वजह से बाहर हुई और साजिद खान-अब्दु रोजिक वर्क कमिटमेंट के चलते एविक्ट हुए। अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवाले टीना दत्ता को टारगेट करते दिखेंगे।
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 15, 2023
घरवालों ने किया टीना को टारगेट
दरअसल इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में शो की मंडली टीना का टारगेट करने वाली है। घर में मौजूद हर एक सदस्य टीना को नॉमिनेट करेगा। इस एपिसोड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें घर के सदस्य एक-एक करके कारण बताकर उसे नॉमिनेट करते है। मेकर्स ने घरवालों के लिए नॉमिनेशन का दलदल तैयार किया है। इसमें कंटेस्टेंट्स को उस सदस्य को फैंकना है जिसे वह नॉमिनेट करेंगे। निमृत, सुंबुल, सौंदर्या ये सभी लोग टीना को नॉमिनेट करते हैं। सबका मानना है कि टीना का खेल में इंवॉल्वमेंट सबके मुकाबले कम है।
ये खबर भी पढ़िए...
सुंबुल-सौंदर्या से हुई टीना की बहसबाजी
नॉमिनेशन टास्क होने के बाद टीना की सुंबुल और सौंदर्या शर्मा से बहस हो जाती है। टीना, सुंबुल को कहती हैं कि तुम्हें शो के पहले हफ्ते से जगाया जा रहा है। वहीं, सौंदर्या टीना को इनसिक्योर बोल देती हैं।