MUMBAI. बिग बॉस 16 में फैमिली वीक चल रहा है। शालीन भनोट, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर के घरवालों ने घर में एंट्री ली है। वहीं अब शो में टीना दत्ता और शालिन भनोट की मां घर में आएंगी। शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें टीना की मां घर में एंट्री लेते से ही बड़ी गलती कर बैठती है। इस वजह से बाद में उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है।
टीना की मां से हुई भूल
दरअसल क्लर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। प्रोमो वीडियो में टीना की मां फेमस बंगाली गाना गाकर घर में एंट्री लेती हैं। वह घर में आते से अपनी बेटी को ढूंढने लगती है। इस दौरान वह गलती से श्रीजिता को टीना समझकर गले लगा लेती है। वहीं श्रीजिता भी इमोशनल हो जाती हैं। बाद में जैसे ही वह श्रीजिता का चेहरा देखती है तो दूर हट जाती हैं और पूछने लगती है कि टीना कहां हैं। वहां मौजूद अर्चना गौतम उनकी इस हरकत पर हंसने लगती हैं। इसके बाद टीना की मां टीना को गले लगाती हैं और कहती हैं कि मैं गलती से श्रीजिता को टीना समझ बैठी। ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद अब्दु अपने घरवालों से बात करने के लिए कंफेशन रूम में जाते हैं और उनसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
ये खबर भी पढ़िए...
अपने टाइम के सबसे महंगे विलेन थे अमरीश पुरी, आवाज से कांपते थे लोग, बैंक में हुई थी अपने प्यार उर्मिला से मुलाकात
टीना की मां की नकल उतारने लगीं अर्चना
ये प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई टीना की मां का खूब मजाक बना रहा है। खुद टीना भी अपनी मां को ऐसा करता देख अपनी हंसी को रोक नहीं पाईं। वहीं अर्चना भी शो में टीना की मां की नकल उतारने लगीं। ये देखकर घर में मौजूद हर सदस्य की हंसी छूट जाती है।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)