बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ रचाई शादी, मैरिज की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ रचाई शादी, मैरिज की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया

MUMBAI.हिंदी सिनेमा जगत की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राखी ने सूट पहना हुआ है। आदिल और राखी अपने हाथ में शादी का सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ है और गले में फूलों की माला पहनी हुई है। राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की कोर्ट मैरिज की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।



ये भी पढ़ें...






राखी और आदिल की कोर्ट से तस्वीरें हुई लीक



रितेश से अलग होने के बाद राखी आदिल के साथ दिखाई देने लगीं। इसके बाद दोनों ने यह बात भी स्वीकार कर ली कि वे कपल हैं। आदिल मुस्लिम धर्म से हैं। वह बता चुके थे कि राखी से शादी करेंगे लेकिन घर वालों को मनाना पड़ेगा। अब रिपोर्ट्स हैं कि आदिल और राखी ने गुपचुप शादी कर ली है। तस्वीरें कोर्ट से लीक हो गई हैं।



रितेश से हो चुकी है शादी, बिग बॉस में हुआ था खुलासा



इससे पहले राखी रितेश सिंह से शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी से लोग लंबे वक्त तक कन्फ्यूज में रहे थे। राखी ने रितेश की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी। उनका इंट्रोडक्शन सीधे बिग बॉस में करवाया था। बिग बॉस से निकलने के बाद राखी और रितेश अलग हो गए थे। रितेश पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे। राखी का कहना था कि कोर्टशिप के दौरान रितेश ने उनसे यह बात छिपाई थी। 



राखी की मां को है ब्रेन ट्यूमर



राखी ने रीसेंटली एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी थी कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हुआ है। इससे पहले राखी की मां को कैंसर हुआ था। उस वक्त इलाज में सलमान खान ने उनकी मदद की थी। राखी हाल ही में बिग बॉस मराठी से बाहर आई हैं।  


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज drama queen rakhi sawant bollywood actress rakhi sawant rakhi sawant's marriage rakhi's boyfriend adil durrani ड्रामा क्वीन राखी सावंत बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत राखी सावंत की शादी राखी का बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी