सुष्मिता सेन की हुई एंजियोप्लास्टी, दो दिन पहले आया था हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर की शेयर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सुष्मिता सेन की हुई एंजियोप्लास्टी, दो दिन पहले आया था हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर की शेयर

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सुष्मिता ने फैंस को शॉक में डाल दिया है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है। एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने एक फोटो अपने पिता सुबीर सेन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो के साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वो कितने बुरे दौर से गुजरी हैं। मेरी तबीयत कितनी बिगड़ गई थी। मुझे हार्ट अटैक आया था, एंजियोप्लास्टी हुई। फिलहाल मेरी हालत ठीक है।




View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)



एक्ट्रेस सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर यह दिया मैसेज



एक्ट्रेस सुष्मिता ने पिता के शब्दों के साथ अपने पोस्ट के कैप्शन की शुरुआत की। उन्होंने  लिखा- अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। दिल अब सही सलामत है और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है।



ये खबर भी पढ़ें...






अब मैं अपनी जिंदगी खुलकर जीने के लिए तैयार हूं



एक्ट्रेस ने आगे लिखा- बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहूंगी। जिनकी वजह से मुझे टाइम पर ट्रीटमेंट मिल पाया। उनके तुरंत लिए एक्शन की वजह से मैं ठीक हो पाई। अगली पोस्ट में मैं वो भी बताउंगी। ये पोस्ट मैंने सिर्फ अपने चाहने वालों को अपडेट देने के लिए किया है। ये खुशखबरी शेयर करने के लिए कि अब मैं ठीक हूं। मैं अपनी जिंदगी खुलकर जीने के लिए तैयार हूं। तहे दिल से आपसे प्यार करती हूं।  


sushmita sen heart attack actress sushmita sen Bollywood News इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर सुष्मिता की एंजियोप्लास्टी सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक बॉलीवुड न्यूज photo share on Instagram बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन sushmita angioplasty