/sootr/media/post_banners/ee0b038021880970ff851679c05e86769a689a399df39fb5c842029def757121.jpeg)
MUMBAI. उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी, शनिवार को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बंजी जम्पिंग करते हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, मेरी बर्थडे विश क्या होनी चाहिए? एक और जन्मदिन से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं है। इस दिन, मैं अपनी लाइफ और उसी के साथ आने वाली हर चीज का जश्न मनाती हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों और आप सभी मेरे चाहने वालों की शुक्रगुजार हूं।
Your #Birthday Girl ???? Candles aren't the only thing getting lit tonight ????@tutus.kurniati @tutuskurniatiofficial @sol_angelann
☆
☆
☆
☆
☆
☆
☆
☆
#love#UrvashiRautela#UR1pic.twitter.com/DKpsBCBbNp
— URVASHI RAUTELA???????? (@UrvashiRautela) February 23, 2023
ये भी पढ़ें...
यूजर्स ने दिलाई पाकिस्तानी क्रिकेटर की याद
वीडियों में वह पिंक आउटफिट में दिखाई दीं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स को एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की याद आ गई। उर्वशी के इस वीडियो पर फैंस अपना खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नसीम ने प्राइवेट में विश कर दिया होगा। तो दूसरे एक ने लिखा- नसीम शाह को भी साथ में उड़ाते। तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं तो नसीम और ऋषभ के विश का इंतजार कर रहा हूं'।