बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और हॉलीवुड एजेंसी सीएए के बीच हुई डील, 2022 में राजामौली ने भी इसी एजेंसी से की थी डील

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और हॉलीवुड एजेंसी सीएए के बीच हुई डील, 2022 में राजामौली ने भी इसी एजेंसी से की थी डील

MUMBAI. बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब डायरेक्टर भी हॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर एसएस राजामौली के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली भी हॉलीवुड का रुख करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर ने हॉलीवुड एजेंसी डब्ल्यूएमई (विलियम मॉरिस एंडेवर) के साथ डील की है। इससे पहले संजय लीला भंसाली की पिछली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को इंटरनेशनल अवॉर्ड दिलाने के लिए कैंपेन चलाया गया था।



गंगूबाई ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू



डायरेक्टर भंसाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म बिरादरी के लिए कोई अजनबी नहीं हैं। उनकी फिल्म 'देवदास' को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म कैटिगरी में बाफ्टा के लिए नॉमिनेट किया गया था। गंगूबाई ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। नेटफ्लिक्स पर भी यह अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक साबित हुई और स्टार आलिया भट्ट को इंटरनेशनल लेवल पर काफी तारीफ मिली। आलिया खुद स्पाई थ्रिलर 'हैंड ऑफ गॉड' के साथ इस साल अपना हॉलीवुड डेब्यू करेंगी, जिसमें गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी हैं।



ये भी पढ़े...



'तारक मेहता...' के तारक रहे शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर पर किया केस, 6 महीने से बकाया फीस ना देने का आरोप



हीरामंडी पर काम हुआ शुरू



बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने सबसे हाई-प्रोफाइल इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पीरियड ड्रामा सीरीज 'हीरामंडी' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा भंसाली ने पिछले साल की थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक सबसे अच्छी बात यह है कि नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस मुंबई आए और भंसाली के साथ हीरामंडी पर बातचीत की। इसके बाद भंसाली ने कहा- डिजिटल शिफ्टिंग ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। भंसाली ने इसी इवेंट में यह भी कहा था कि 'हीरामंडी' मेरा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। यह बहुत बड़ा है और मुझे सारंडोस को गौरवान्वित महसूस करवाने के लिए कुछ खास करना है।



सीएए के साथ तय हुई डील



भंसाली से पहले 2022 में आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने हॉलीवुड एजेंसी सीएए के साथ डील की थी। साथ ही, फिल्म के स्टार्स जूनियर एनटीआर और रामचरण भी हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत में लगे रहे। इसके पहले भारतीय फिल्म निर्माताओं में शेखर कपूर, तरसेम सिंह और मीरा नायर भी हॉलीवुड में अपने काम को लेकर चर्चित रह चुके हैं।

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Hollywood News हॉलीवुड न्यूज bhansali caa deal rajamouli caa deal भंसाली सीएए डील राजामौली सीएए डील