नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म परिणीता के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 68 की उम्र में निधन, 16 दिन में फिल्म इंडस्ट्री ने दो बड़े नाम खोए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म परिणीता के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 68 की उम्र में निधन, 16 दिन में फिल्म इंडस्ट्री ने दो बड़े नाम खोए

MUMBAI. जाने-माने फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का शुक्रवार (24 मार्च) को मुंबई में निधन हो गया। वे 67 साल थे। परिणीता और मर्दानी जैसी फिल्म बनाने वाले प्रदीप सरकार लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे ​थे। यह जानकारी फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर शेयर की। परिणीता और मर्दानी के अलावा प्रदीप सरकार ने लफंगे परिंदे, लागा चुनरी में दाग, डब्बा गुल और हेलिकॉप्टर इला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इसके अलावा उन्होंने कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, अरेंज्ड मैरिज, फॉरबिडन लव, दुरंगा जैसी वेब सीरीज भी बनाईं। निर्देशन से पहले वे ऐड फिल्में लिखा करते थे। इससे पहले 9 मार्च को मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया था। वे होली के मौके पर दिल्ली गए थे, वहीं 8 मार्च की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 16 दिन में फिल्म इंडस्ट्री ने दो बड़े नाम खो दिए।



हंसल मेहता ने दी दुखद खबर



बॉलीवुड फिल्म मेकर हंसल मेहता ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। उन्होंने ट्विटर पर प्रदीप सरकार की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि अब वह हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि फिल्म निर्देशक का अंतिम संस्कार आज (24 मार्च) शाम 4 बजे ही किया जाएगा। डायरेक्टर की अंतिम यात्रा में बड़े बॉलीवुड स्टार भी नजर आ सकते हैं। प्रदीप सरकार के अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा सदमा लगा है। 



प्रदीप सरकार के निधन से फैंस भी सदमे में



बता दें कि प्रदीप सरकार की गिनती बॉलीवुड के टॉप डायरेक्ट की लिस्ट में शुमार है। वह ‘नील समंदर’, ‘फॉरबिडन लव’ और ‘कैसी पहेली जिंदगानी’ जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। इस समय भी वह काम कर रहे थे। डायरेक्टर होने के साथ ही वह एक बेहतरीन लेखक भी थे। मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार के निधन से फैंस भी सदमे में हैं और अपने फेवरेट डायरेक्टर को याद कर रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड से आज फिर दुखद खबर आई है। पिछले 16 दिन में दो महान फिल्म डायरेक्टर्स दुनिया छोड़कर चले गए हैं।


डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन Pradeep Sarkar Filmography Pradeep Sarkar Films Parineeta Director Pradeep Sarkar No More Director Pradeep Sarkar Died Bollywood News बॉलीवुड न्यूज प्रदीप सरकार फिल्मोंग्राफी प्रदीप सरकार फिल्में परिणीता डायरेक्टर प्रदीप सरकार नहीं रहे