66 के हुए अनिल कपूर, तेलुगु फिल्म से शुरुआत की, 1983 में हीरो बने, तेजाब-राम लखन ने शोहरत दिलाई, काली दाढ़ी चर्चा में रहती है

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
66 के हुए अनिल कपूर, तेलुगु फिल्म से शुरुआत की, 1983 में हीरो बने, तेजाब-राम लखन ने शोहरत दिलाई, काली दाढ़ी चर्चा में रहती है

ANIL KAPPOR BIRTHDAY. बॉलीवुड के 'मिस्टर इंडिया' यानी सुपरस्टार अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में गिना जाता है। 24 दिसंबर को अनिल कपूर अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1965 को हुआ था। अनिल कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। इस मुकाम को हासिल करने के लिए अनिल ने जिंदगी में कई परेशानियों का सामना किया है। 



publive-image



लुक और पर्सनैलिटी में आज के हीरो को भी मात देते हैं अनिल



लखन का रोल हो या मिस्टर इंडिया का, अनिल कपूर ने बेहद खूबसूरती से इन सभी किरदार को पर्दे पर उकेरा है। 1956 में जन्मे अनिल लुक और पर्सनैलिटी में आज के हीरो को भी मात देते हैं। 66 के हो चुके अनिल आज भी 2 घंटे जिम में पसीना बहाते हैं और साइकिलिंग से लेकर जॉगिंग, मॉर्निंग वॉक से खुद को फिट भी रखते हैं।



थिएटर में काम करते थे अनिल के पिता



अनिल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनका बचपन बहुत खूबसूरत नहीं था। उनके पापा सुरिंदर कपूर पृथ्वीराज थिएटर में काम करते थे। पैसे उतने नहीं थे इसलिए पूरा परिवार एक कमरे में रहता था। आमदनी कम थी, लेकिन पिता ने सभी भाई-बहनों की जरूरतों को पूरा किया। हालांकि उनके पिता आगे चलकर फेमस डायरेक्टर बने।



publive-image



गरीबी की वजह से एक कमरे में रहता था परिवार



24 दिसंबर 1956 को अनिल कपूर का जन्म एक पंजाबी खत्री परिवार में चैंबूर में हुआ था। उनकी मां का नाम निर्मला कपूर था और उनके पापा का नाम सुरिंदर कपूर था जो आगे चलकर फेमस फिल्म प्रोड्यूसर बने। अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन हैं। इसी वजह से पृथ्वीराज थिएटर से उनके पापा जुड़े रहे। अनिल कपूर के दो भाई बोनी कपूर और संजीव कपूर हैं। तीनों की एक बहन भी है। अनिल सभी भाई- बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।



publive-image



अनिल कपूर ने तेलुगु फिल्म से की शुरुआत



पिता बीमार पड़े तो अनिल ने काम किया और पहली नौकरी रही स्पॉटब्वॉय की। उन्होंने तेलुगु फिल्म से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की। कभी फिल्मों के लिए मूंछें हटाईं तो कभी हिट फिल्में करने के बाद भी काम के लिए सिफारिश करनी पड़ी और खुद को साबित करना पड़ा, लेकिन अनिल कपूर ने हार नहीं मानी और कठिन परिश्रम से उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया। यहां उनकी पहली फीस 201 रुपए थी, वहीं आज वो 134 करोड़ के मालिक हैं। अनिल ने बतौर लीड एक्टर 1980 में तेलुगु फिल्म 'वामसा वृक्षम' से डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वे 1979 में डायरेक्टर उमेश मेहरा की फिल्म 'हमारे-तुम्हारे' में कैमियो में नजर आए थे। उन्होंने 1979 से 1982 तक बॉलीवुड की चार फिल्मों हमारे तुम्हारे (1979), एक बार कहो (1980), हम पांच (1980) और शक्ति (1982) में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया। 1983 में फिल्म 'वो सात दिन' के जरिए उन्होंने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। कम ही लोग जानते होंगे कि यह मूवी तमिल फिल्म 'Andha Ezhu Naatkal' का रीमेक थी। फिल्म हम पांच के लिए अनिल ने पहली बार कास्टिंग डायरेक्टर का काम किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई भी की थी।



publive-image



फिल्म सेट पर जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़



अनिल कपूर की जोड़ी सबसे ज्यादा जैकी श्रॉफ के साथ पसंद की गई थी। 1989 में फिल्म परिंदा रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही। इस फिल्म में बड़े भाई के रोल में नजर आए जैकी श्रॉफ को छोटे भाई अनिल कपूर को थप्पड़ मारने वाला सीन फिल्माया जाना था। पहले ही शॉट में ये सीन सबको पसंद आया और सभी ने ओके कर दिया, लेकिन अनिल अपने एक्सप्रेशन से खुश नहीं थे। इसके बाद सीन को दोबारा शूट किया गया, पर इस बार भी अनिल अपने एक्सप्रेशन से संतुष्ट नहीं हुए। फिर से सीन का रीटेक हुआ और ऐसा करते-करते जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ मारा। दोनों ने राम-लखन, त्रिमूर्ति, युद्ध, रूप की रानी चोरों का राजा और कभी ना कभी जैसी कई फिल्में में एक साथ काम किया हैं। जैकी ने इन फिल्मों में ज्यादातर अनिल के बड़े भाई का किरदार निभाया है।



publive-image



फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए पहली पसंद थे अमिताभ बच्चन



फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए अनिल कपूर को बहुत सराहा गया था, लेकिन इस फिल्म के लिए शेखर कपूर की पहली पसंद थे अमिताभ बच्चन। हालांकि बाद में कुछ वजहों से फिल्म में अनिल कपूर को कास्ट किया गया।



publive-image



तेजाब के लिए मेकर्स अनिल को ही कास्ट करना चाहते थे



फिल्म मिस्टर इंडिया की सक्सेस के बाद अनिल कपूर काफी बिजी हो गए थे, लेकिन फिल्म तेजाब के लिए मेकर्स उन्हीं को कास्ट करना चाहते थे। आखिरकार यही फैसला लिया गया कि अनिल जहां भी फ्री होंगे, फिल्म तेजाब की शूटिंग वहीं हो जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए






फिल्म लम्हे के लिए अनिल कपूर ने हटवा दी थी अपनी मूंछें



फिल्म लम्हे के लिए यश चोपड़ा ने अनिल की फोटो देखने के बाद उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। मिलने के बाद यश ने कहा कि वो रोल के हिसाब से काफी बड़े दिखाई देंगे, लेकिन अनिल हर कीमत पर फिल्म को करना चाहते थे। वो बार-बार यही कह रहे थे कि वो इस फिल्म के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। तभी अचानक यश ने कहा, क्या तुम अपनी मूंछें हटवा सकते हो। थोड़ी देर सोचने के बाद अनिल कपूर ने कहा- हां बिल्कुल। उनके इस फैसले के बाद यश ने उन्हें अगले दिन फोटोशूट के लिए बुलाया। बिना मूंछों के अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी की जोड़ी उन्हें बहुत पसंद आई, जिसके बाद ये फिल्म बनी।publive-image



फिल्म के लिए भी अनिल कपूर नहीं, गोविंदा थे पहली पसंद



कई हिट फिल्में देने के बाद भी अनिल कपूर को फिल्मों के ऑफर के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्होंने अपने कई करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो उनसे पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुई, लेकिन बाद में किसी वजह से वो उनकी झोली में जाकर गिरी। ठीक ऐसे ही फिल्म ताल भी उन्हें मिली। शुरुआत में इस फिल्म के लिए गोविंदा को अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में कुछ वजहों से इस फिल्म में अनिल कपूर को कास्ट किया गया।



फिल्म ताल की सक्सेस देख अनिल कपूर को मिला था स्लमडॉग मिलेनियर का ऑफर



अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से जुड़ा किस्सा साझा किया था। उन्होंने कहा था- यह फिल्म मेरे लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुई। ताल में मेरे रोल को देखने के बाद ही डैनी बॉयल ने मुझे ऑस्कर विनिंग स्लमडॉग मिलेनियर में काम करने का मौका दिया था।



publive-image



प्रैंक कॉल से शुरू हुई थी अनिल-सुनीता की लव स्टोरी



अनिल कपूर और सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक है। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने करीब 11 साल तक डेट किया था, उसके बाद शादी की। अनिल ने प्रैंक कॉल पर सुनीता की आवाज सुनी थी जिसे सुनकर ही उन्हें प्यार हो गया था। दरअसल, अनिल के एक दोस्त ने उन्हें परेशान करने के लिए उनका नंबर सुनीता को दे दिया था। सुनीता ने उन्हें कॉल किया और उनकी आवाज सुनते ही अनिल उनके दीवाने हो गए। इसके कुछ दिन बाद दोनों एक पार्टी में मिले और बात शुरू हुई।



11 साल तक किया डेट



देखते ही देखते दोनों दोस्त बन गए। जिस समय अनिल सुनीता को डेट कर रहे थे उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि सुनीता से मिलने टैक्सी या कैब से जा सकें, इसलिए वो बस से उनसे मिलने जाते थे। अनिल ने कभी सुनीता से नहीं कहा था कि वो उनकी गर्लफ्रेंड बन जाएं, लेकिन कुछ समय बाद दोनों को एहसास हो गया था कि ये सिर्फ दोस्ती नहीं है। इसके बाद दोनों 11 साल तक एक साथ रहे।



publive-image



अनिल-सुनीता की शादी में सिर्फ 10 लोग ही हुए शामिल



अनिल को फिल्म जंग मिली जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वो अब घर भी खरीद सकते हैं और घर बसा भी सकते हैं। उन्होंने सुनीता को कॉल किया और कहा, चलो शादी कर लेते हैं क्योंकि कल नहीं तो कभी नहीं। अगले ही दिन 19 मई 1984 को दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हुए।


anil kapoor birthday Bollywood News अनिल कपूर बॉलीवुड न्यूज अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1965 को हुआ सबसे फिट अभिनेता अनिल कपूर अनिल कपूर का बर्थडे anil kapoor anil kapoor was born on 24 december 1965 fittest actor anil kapoor
Advertisment