38 वर्षीय एक्टर विजय वर्मा तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने 'मिर्जापुर', 'डार्लिंग्स', 'गली बॉय' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
34 वर्षीय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के चलते जनता के बीच काफी मशहूर हैं। सुपर हिट फिल्म 'स्त्री 2' में उनके कम सीन होने के बावजूद भी दर्शकों ने उनके अभिनय की सराहना की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा 2025 में शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस खबर के आने के बाद उनके फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।
जून 2023 में तमन्ना ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान डेटिंग की पुष्टि की थी और विजय को अपना 'हैप्पी प्लेस' बताया था। 'लस्ट स्टोरी 2' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और 2022 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
तमन्ना और विजय ने अपने सपनों का घर तलाशना भी शुरू कर दिया है। बता दें, दोनों हर इवेंट में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं।
विजय और तमन्ना को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है की वे यहां शादी के आउटफिट फाइनल करने आए थे।