/sootr/media/media_files/2025/06/29/bollywood-box-office-collection-june-2025-06-29-17-19-10.jpg)
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर और रितेश देशमुख जैसे बड़े सितारे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में अब तक 22 दिन बिता चुकी है और इसकी कमाई अब अन्य फिल्मों के मुकाबले धीमी हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक करीब 180.95 करोड़ रुपए की कमाई की है, लेकिन शुक्रवार को फिल्म ने केवल 30 लाख रुपए ही कमाए हैं। इसके बावजूद, इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 273.50 करोड़ रुपए के करीब है, जिसमें विदेशों में 58.00 करोड़ रुपए की कमाई शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें...फिल्म Sitaare Zameen Par ने ऑडियंस को किया इमोशनल, दूसरे दिन कर डाली डबल कमाई
सितारे जमीन पर ने दर्शकों को किया आकर्षित
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म'सितारे जमीन पर में बच्चों की जटिल समस्या डिस्लेक्सिया को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म ने 8वें दिन भी अपनी चमक जारी रखते हुए 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
अब तक इस फिल्म ने 94.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और 150 करोड़ रुपए के आसपास वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है, जिसमें विदेशों से 40.00 करोड़ रुपए की कमाई है।
काजोल की मां का कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल की 'मां' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें काजोल एक मां के रूप में अपनी बेटी को बचाने के लिए इनविजिबल फोर्सेज से लड़ती हैं। फिल्म ने पहले शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने छठे दिन कमाए 82 करोड़ रुपए, हिट होने की ओर बढ़ी
ब्रैड पिट की एफ 1 स्पोर्ट्स मूवी
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट की 'एफ 1' एक स्पोर्ट्स ड्रामा रेसिंग फिल्म है, जिसमें ब्रैड पिट के साथ डैमसन इदरीस मेन रोल में हैं। फिल्म ने भारत में पहले दिन 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें मैक्स वर्स्टैपेन, फर्नांडो अलोंसो जैसे फॉर्मूला 1 के सितारे कैमियो करते दिखे हैं।
कन्नप्पा की शानदार शुरुआत
'कन्नप्पा' फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म में विष्णु मंचू, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नप्पा ने पहले दिन करीब 9.00 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह फिल्म एक आम नास्तिक आदिवासी से शिव भक्त बनने की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी है। फिल्म का प्रेजेंटेशन अब तक बहुत अच्छा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...हॉरर फिल्म मां में काजोल की शानदार एक्टिंग से इंप्रेस हुए लोग, जानें कैसी है ये फिल्म
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
कन्नप्पा से अक्षय का लुक | Kannappa | Kannappa फिल्म | एक्ट्रेस काजोल | box office collection | मनोरंजन न्यूज | entertainment news | Bollywood News