फिल्म मां और कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, धीमी हुई हाउसफुल 5 की कमाई

हाउसफुल 5 की कमाई धीमी हो गई है, जबकि सितारे जमीन पर और काजोल की मां ने अच्छा प्रदर्शन किया। 'कन्नप्पा' ने शानदार शुरुआत की, 9 करोड़ की कमाई की।

author-image
Kaushiki
New Update
bollywood box office collection june
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर और रितेश देशमुख जैसे बड़े सितारे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में अब तक 22 दिन बिता चुकी है और इसकी कमाई अब अन्य फिल्मों के मुकाबले धीमी हो चुकी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक करीब 180.95 करोड़ रुपए की कमाई की है, लेकिन शुक्रवार को फिल्म ने केवल 30 लाख रुपए ही कमाए हैं। इसके बावजूद, इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 273.50 करोड़ रुपए के करीब है, जिसमें विदेशों में 58.00 करोड़ रुपए की कमाई शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें...फिल्म Sitaare Zameen Par ने ऑडियंस को किया इमोशनल, दूसरे दिन कर डाली डबल कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2 (Saturday)

सितारे जमीन पर ने दर्शकों को किया आकर्षित

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म'सितारे जमीन पर में बच्चों की जटिल समस्या डिस्लेक्सिया को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म ने 8वें दिन भी अपनी चमक जारी रखते हुए 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की। 

अब तक इस फिल्म ने 94.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और 150 करोड़ रुपए के आसपास वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है, जिसमें विदेशों से 40.00 करोड़ रुपए की कमाई है।

काजोल की 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिन में 8 फिल्मों को पछाड़ा  | kajol flim maa rocks on box office beats 8 films in two days | Navbharat  Live

काजोल की मां का कलेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल की 'मां' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें काजोल एक मां के रूप में अपनी बेटी को बचाने के लिए इनविजिबल फोर्सेज से लड़ती हैं। फिल्म ने पहले शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने छठे दिन कमाए 82 करोड़ रुपए, हिट होने की ओर बढ़ी

F1 X Reviews Users Like Brad Pitt Film F1 Fans Call It Outstanding - Amar  Ujala Hindi News Live - F1 X Review:फिल्म 'एफ1' से छाए ब्रैड पिट, जानें  दर्शकों को कैसी

ब्रैड पिट की एफ 1 स्पोर्ट्स मूवी

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट की 'एफ 1' एक स्पोर्ट्स ड्रामा रेसिंग फिल्म है, जिसमें ब्रैड पिट के साथ डैमसन इदरीस मेन रोल में हैं। फिल्म ने भारत में पहले दिन 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें मैक्स वर्स्टैपेन, फर्नांडो अलोंसो जैसे फॉर्मूला 1 के सितारे कैमियो करते दिखे हैं।

Kannappa BOC Day 1: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाया साउथ का जादू, कन्नप्पा  ने 'मां' को चटाई धूल! - News18 हिंदी

कन्नप्पा की शानदार शुरुआत

'कन्नप्पा' फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म में विष्णु मंचू, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नप्पा ने पहले दिन करीब 9.00 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह फिल्म एक आम नास्तिक आदिवासी से शिव भक्त बनने की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी है। फिल्म का प्रेजेंटेशन अब तक बहुत अच्छा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...हॉरर फिल्म मां में काजोल की शानदार एक्टिंग से इंप्रेस हुए लोग, जानें कैसी है ये फिल्म

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कन्नप्पा से अक्षय का लुक | Kannappa | Kannappa फिल्म | एक्ट्रेस काजोल | box office collection | मनोरंजन न्यूज | entertainment news | Bollywood News 

Bollywood News entertainment news एक्ट्रेस काजोल Entertainment मनोरंजन न्यूज box office collection Kannappa कन्नप्पा से अक्षय का लुक Kannappa फिल्म