कान में इन रूल्स का रखना होता है खास ध्यान, फेस्टिवल में हैंडबैग-सेल्फी लेने पर सख्ती, जूते-हील्स पहनना बेहद जरूरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कान में इन रूल्स का रखना होता है खास ध्यान, फेस्टिवल में हैंडबैग-सेल्फी लेने पर सख्ती, जूते-हील्स पहनना बेहद जरूरी

MUMBAI. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड में शामिल कान फिल्म फेस्टिवल का इतिहास दशकों पुराना है। ये फेस्टिवल हर साल होता है। इसमें दुनियाभर के सेलेब्स शामिल होते है। इस साल भी कान फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हो गई है। कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है। ये फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो गया है और 27 मई तक चलेगा। इस इवेंट में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई है। 

लेकिन क्या आपको पता है कि कान में जाने से पहले कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होता है। कान के कुछ रूल्स बने हुए है। इसमें जो भी सितारा शामिल होता है, उसे इन रूल्स को ध्यान में रखना होता है।



रेड कार्पेट पर बने है ये रूल्स



कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने से पहले आपको कई सारे नियमों का पालन करना पड़ता है। कान में जाने का ख्वाब हर किसी का होता है। हालांकि हर किसी को इस रेड कार्पेट पर चलने का मौका नहीं मिलता है। इवेंट में पहुंचने वाले सेलेब्स को रेड कार्पेट पर आने से पहले कुछ रूल्स को फॉलो करना होता है। ये रूल्स क्या है, आइए आपको बताते है......



हैंडबैग-सेल्फी लेने पर सख्ती



कान के रेड कार्पेट पर वॉक करने समय सितारे किसी भी तरह का हैंडबैग या फिर कैरी बैग अपने साथ नहीं ला सकते हैं। साथ ही कान में किसी को भी सेल्फी लेने की इजाजत नहीं होती है। सेल्फी ना लेना का नियम 2015 में शुरू किया गया है। अगर कोई नियम को फॉलो नहीं करता हैं तो उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। 



पुरुषों को पहनने होते है काले रंग के जूते



फेस्टिवल में पुरुषों को काले रंग के जूते ही पहनने होते हैं। जबकि महिलाओं को हिल्स कैरी करनी जरूरी होती है। इस नियन को बनाने के पीछे की वजह ये है कि हील्स और जूते सितारों के लुक्स को बेहतर बनाते हैं। साथ ही रेड कार्पेट पर मौजूद फोटोग्राफर के लिए भी रूल्स बनाए गए है। फोटोग्राफर को कान में ब्लैक सूट और टाई पहनना बेहद जरूरी है।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Cannes Cannes Rules strictness of these things in Cannes कान कान रूल्स कान में इन चीजों का सख्ती