MUMBAI. भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी पर म्यूजिक चोरी का आरोप लगा है। भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल ने केजीएफ-2 के पॉपुलर गाने का इस्तेमाल किया है। इसके लिए उन्होंने किसी से भी परमिशन नहीं ली थी। एमआरटी म्यूजिक के बिजनेस पार्टनर नवीन कुमार ने राहुल गांधी,जयराम रमेश और सुप्रिया के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट,आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों के खिलाफ ये एफाईआर यशवंतपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
राहुल गांधी पर म्यूजिक चुराने का आरोप
दरअसल राहुल ने KGF-2 के मशहूर गाने समुंदर में लहर उठी है जिद्दी जिद्दी है तूफान चट्टानें भी कांप रही है जिद्दी जिद्दी है तूफान का इस्तेमाल किया है। इसी वजह से उनपर केस दर्ज किया गया है। म्यूजिक चुराने के मामले में राहुल के अलावा दो अन्य नेताओं पर भी केस दर्ज किया गया है। राहुल के अलावा राज्यसभा सांसद जयराम रमेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों के खिलाफ IPC की धारा 403 (संपत्ति की बेईमानी से हेराफेरी), 465 (जालसाजी), 120 B (आपराधिक साजिश) और धारा 63 कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत केस दर्ज किया गया है।
7 सितंबर से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी। ये यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर अलग-अलग राज्यों से होते हुए 30 जनवरी 2023 को जम्मू पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक ये यात्रा 150 दिन तक चलेगी।