MUMBAI:अक्षय कुमार की फिल्म Raksha Bandhan को सेंसर बोर्ड ने दिया'U'सर्टिफिकेट,जानें किन फिल्मों को दिया जाता है ये सर्टिफिकेट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:अक्षय कुमार की फिल्म Raksha Bandhan को सेंसर बोर्ड ने दिया'U'सर्टिफिकेट,जानें किन फिल्मों को दिया जाता है ये सर्टिफिकेट

MUMBAI.फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan movie) को सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दिया है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है।  इसी दिन आमिर खान(Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा'(Lal Singh Chaddha) भी रिलीज होगी। लाल सिंह चड्ढा को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A सर्टिफिकेट  मिला है।



सेंसर बोर्ड की वर्किग




  • U सर्टिफिकेट- ये सर्टिफिकेट ऐसी फिल्मों को दिए जाते है, जिनमें किसी तरह के कोई बोल्ड सीन या गाली-गलौज नहीं होते। इसके साथ पूरा परिवार बिना किसी टेंशन के एक साथ बैठकर देख सकता है।


  • U/A सर्टिफिकेट-ये सर्टिफिकेट ऐसी फिल्मों को दिए जाते है, जिनमें 12 साल से कम उम्र वाले बच्चें अपने पेरेंट्स के साथ देख सकते है। 



  • रक्षा बंधन में ये आएंगे नजर



    'रक्षाबंधन',आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है। फिल्म में अक्षय और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगे। फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसी दिन आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'भी रिलीज होगी। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म पहले अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। 



    लाल सिंह चड्ढा में ये आएंगे नजर



    फिल्म में आमिर,करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दिखाई देंगे।फिल्म को कोद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी टॉम हैंक्स की फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट (boycott) करने का ट्रेंड चल रहा हैं। अपील की जा रही है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में न दिखाया जाए।  हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती है। 






     


    आमिर खान Aamir Khan movie अक्षय कुमार Raksha Bandhan रक्षा बंधन Bollywood Mumbai Raksha Bandhan movie लाल सिंह चड्ढा Akshay Kumar Lal Singh Chaddha