विवादों में फंसी द केरल स्टोरी, सेंसर बोर्ड से 10 कंट्रोवर्शियल सीन हटे, कुछ डायलॉग्स में भी किया बदलाव

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
विवादों में फंसी द केरल स्टोरी, सेंसर बोर्ड से 10 कंट्रोवर्शियल सीन हटे, कुछ डायलॉग्स में भी किया बदलाव

MUMBAI. द केरल स्टोरी लगातार विवादों में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही द केरल स्टोरी का काफी विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर दी है। द केरल स्टोरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका के मुताबिक फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है, जो नर्स बनना चाहती थीं। लेकिन ISIS की आतंकी बन गई। इसके ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और ISIS जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। द केरल स्टोरी को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर इसे A सर्टिफिकेट दे दिया गया है। साथ ही फिल्म से दस कंट्रोवर्शियल सीन हटवा दिए गए हैं। 



फिल्म से हटाए 10 सीन 



द केरल स्टोरी से दस कंट्रोवर्शियल सीन हटवा दिए गए हैं। फिल्म से केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को वो बयान हटा दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था- दो दशकों में केरल मुस्लिम आबादी वाला राज्य बन जाएगा क्योंकि इसमें लोगों को इस्लाम के लिए प्रभावित किया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म से उस सीन्स को भी हटा दिया गया है, जिसमें एक हिंदू भगवान को गलत तरीके से दिखाया गया था। 



ये खबर भी पढ़िए.....






फिल्म के डायलॉग्स भी बदले



फिल्म में कई डायलॉग्स में भी बदलाव किया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं में से भारतीय शब्द को भी हटाया गया है। पांच मई को फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज होने को तैयार है। अगर बात की जाएं फिल्म की कहानी की तो ये केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया। फिर आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया। उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहतीं थीं, लेकिन ISIS की आतंकी बन गईं। 



फिल्म का स्टारकास्ट



इसमें अदा शर्मा लीड रोल प्ले करेंगी। फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहाणी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी नजर आएंगी। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज The Kerala Story द केरल स्टोरी The Kerala Story Controversy द केरल स्टोरी  विवाद Censor Board's scissors on the film फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची