ग्वालियर के निवासी कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन ( Chandu Champion ) को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्चिंग कार्तिक आर्यन( Karthik Aryan ) के ही गृह जिले ग्वालियर में किया गया। इस फिल्म का ट्रेलर रूप सिंह स्टेडियम ( Roop Singh Stadium ) में लॉन्च किया गया। इसी के साथ चंदू चैंपियन के ट्रेलर को देखकर सभी ने जमकर तारीफ की और फिल्म के सुपरहिट होने की बात भी कही। हालांकि कार्तिक आर्यन फिल्म चंदू चैंपियन ( kartik aryan movie chandu champion ) का फैन्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
कार्तिक आर्य पहुंचे ग्वालियर
जब कार्तिक आर्यन ग्वालियर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। इसके बाद शहर में सड़कों पर जहां से एक्टर का काफिला गुजरा वहां-वहां फैंस भी मौजूद रहे। फैंस अपने हाथ में चंदू चैंपियन का बैनर पकड़े कार्तिक का नाम लेकर चिल्लाते नजर आए। लोकल स्टार कार्तिक भी अपने शहर में इस ग्रैंड वेलकम को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने अपने फैंस को हाथ हिलाकर ना केवल ग्रीट किया. बल्कि ऑटोग्राफ भी दिए और सेल्फी भी क्लिक करवाई। कार्तिक आर्यन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग रूप सिंह स्टेडियम में पहुंचे। यहां सामने स्टेज पर कार्तिक आर्यन को देखकर उनके फैंस काफी रोमांचित नजर आए।
कार्तिक आर्यन ने किस की भूमिका निभाई है
साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म में कार्तिक आर्यन ने गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। दरअसल मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। मुरलीकांत ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग कंपटीशन में 37.33 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वो पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके हैं। वो सिर्फ बॉक्सिंग नहीं बल्कि स्विमिंग, टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी रखते थे। वह आर्मी में रहकर देश की सेवा भी कर चुके हैं।