चिरंजीवी कैंसर की अफवाहों पर भड़के, पत्रकारों को दी हिदायत, बोले- झूठी खबरें, कुछ मीडिया संस्थानों ने ठीक से नहीं समझा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
चिरंजीवी कैंसर की अफवाहों पर भड़के, पत्रकारों को दी हिदायत, बोले- झूठी खबरें, कुछ मीडिया संस्थानों ने ठीक से नहीं समझा

MUMBAI. मेगास्टार चिरंजीवी के देशभर में लाखों फैंस है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। वहीं एक्टर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खबरें है कि चिरंजीवी को कैंसर हो गया है। ये न्यूज सुनकर फैंस काफी अपडेट हो गए थे। वह चिरंजीवी के जल्द ठीक होने की कामना करने लग गए थे। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ अपडेट के बारे में भी पूछ रहे थे। कैंसर होने की खबर जब एक्टर तक पहुंची तो उन्होंने मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। 



कैंसर की अफवाहों पर चिरंजीवी ने तोड़ी चुप्पी



दरअसल चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कैंसर नहीं हुआ था, लेकिन रेगुलर टेस्ट्स में उन्हें गैर-कैंसर वाले पॉलीप्स का पता लगाने में मदद की, जो कि खतरनाक हो सकता था अगर इसका पता नहीं चला होता तो। उन्होंने कैंसर होने की खबरों को झूठ बताया है। उन्होंने तेलुगू भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा- कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित टेस्ट्स करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है। मैं सतर्क था और कोलन स्कोप टेस्ट कराया। मैंने कहा था कि गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और हटा दिया गया। मैंने केवल इतना कहा, अगर मैंने पहले परीक्षण नहीं किया होता, तो यह कैंसर निकला होता। इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट/ स्क्रीनिंग करानी चाहिए।'

 

ये खबर भी पढ़िए....







चिरंजीवी की मीडिया से नाराजगी



चिरंजीवी ने आगे लिखा- कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे ठीक से नहीं समझा और मुझे कैंसर हो गया और मैं इलाज के कारण बच गया कहकर खबरें बनाना शुरू कर दिया। इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हो गया है। कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं। यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है। साथ ही ऐसे पत्रकारों से एक अपील है कि बिना विषय को समझे बकवास न लिखें। इससे कई लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।



एक्टर का वर्कफ्रंट



चिरंजीवी जल्द ही फिल्म भोला शंकर में नजर आने वाले हैं। फिल्म मेहर रमेश द्वारा निर्देशित एक एक्शन एंटरटेनर है। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ-साथ तमन्ना और कीर्ति सुरेश नजर आएंगे।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज chiranjeevi chiranjeevi fake news chiranjeevi on health update chiranjeevi cancer चिरंजीवी चिरंजीवी फेक न्यूज चिंरजीवी को नहीं हुआ कैंसर