सीआईडी के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर ने दुनिया को कहा अलविदा, सिंगापुर में हुआ निधन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सीआईडी के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर ने दुनिया को कहा अलविदा, सिंगापुर में हुआ निधन

MUMBAI. हिंदी सिनेमा के पॉपुलर प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन हो गया है। उनका निधन सिंगापुर में हुआ है। जानकारी के मुताबिक वह वहां अपना इलाज कराने गए थे। प्रदीप ने छोटे पर्दे पर सबसे लंबे चलने वाले धारावाहिकों में से एक ‘सीआईडी’ को भी प्रोड्यूस किया है। 



नेल पॉलिश थी आखिरी फिल्म 



प्रदीप उप्पूर की आखिरी फिल्म ‘नेल पॉलिश’ थी। ये फिल्म दो साल पहले यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। प्रदीप ने अर्धसत्य, हिप हिप हुर्रे, होली, चक्र जैसी फिल्मों को  प्रोड्यूस किया है। 


प्रदीप उप्पूर Pradeep Uppur passes away in Singapore Pradeep Uppur death Pradeep Uppur Bollywood News बॉलीवुड न्यूज प्रदीप उप्पूर का सिंगापुर में निधन प्रदीप उप्पूर निधन
Advertisment