कॉमेडियन भारती सिंह बोलीं- मुझे बच्चों का जिद्दी होना पसंद, चाहती हूं कि मॉल में मेरा बेटा फर्श पर लेट जाए और मेरी इन्सल्ट हो

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
कॉमेडियन भारती सिंह बोलीं- मुझे बच्चों का जिद्दी होना पसंद, चाहती हूं कि मॉल में मेरा बेटा फर्श पर लेट जाए और मेरी इन्सल्ट हो

MUMBAI. कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने बेटे लक्ष्य के साथ मदरहुड पीरियर्ड एंजॉय कर रहीं है। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अक्सर बेटे की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। भारती बेटे लक्ष्य को प्यार से गोला बुलाती हैं। अब कॉमेडियन का कहना है कि उन्हें बच्चों का जिद्दी होना पसंद है। वह चाहती हैं कि उनका बेटा मॉल में सबके सामने लेट जाए, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े।



मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा मॉल में लेटे



भारती सिंह हाल ही में करीना कपूर के चैट शो वॉट वूमन वॉन्ट में मेहमान बनकर पहुंची थी। इस शो में करीना कपूर, भारती सिंह को कुछ सिचुएशंस देती हैं और उन्हें सात में से कोई भी एक स्टार देने के लिए कहती हैं। करीना पूछती हैं- बच्चे का जिद्दी बिहेवियर? इस पर भारती सिंह 3 स्टार देती हैं और कहती हैं, 'मुझे अच्छे लगते हैं जिद्दी बच्चे। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा मॉल में लेटे। मेरी इनसल्ट हो। लोग पूछे कि ये किसका बच्चा है'। ये सुनकर करीना कपूर जोर-जोर से हंसने लगती हैं। 



अब बेटी की बनना चाहती हूं मां



भारती में आगे बताया कि जब आप प्रेग्नेंट हो जाओ तो लोग आपको इतना डराते हैं कि ऐसा लगता कि आपने गलती कर दी। लोग कहते हैं कि यह लाइफ है देखना अब कहीं नहीं कुछ कर पाएगी। लोग कहते थे कि पार्टीज खत्म हुई अब तो घर में दिखना, लेकिन कुछ खत्म नहीं हुआ, सब वैसे का वैसे ही हैं। हमारे बच्चे बहुत अच्छे हैं। इसके अलावा भारती ने ये भी बताया कि वह एक बार फिर मां बनना चाहती हैं, लेकिन इस बार बेटी चाहती हैं। 



2022 में भारती सिंह बनी थी मां



भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पिछले साल यानी 3 अप्रैल 2022 में बेटे के माता-पिता बने हैं। हाल ही में कपल ने बेटे लक्ष्य के पहले बर्थडे पर पार्टी दी थी, जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे।



2017 में भारती और हर्ष की शादी हुई थी।



कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर हर्ष लिंबचिया की 2017 में शादी हुई थी। भारती हर्ष से 7 साल बड़ी हैं। दोनों ने तकरीबन 7 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना था। हर्ष ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक‘ के डायलॉग लिखे थे। इसके अलावा फिल्म ‘मलंग‘ का टाइटल ट्रैक भी उन्होंने ही लिखा था। शादी के 5 साल बाद भारती मां बन गई थीं।


हर्ष लिंबचिया का बेटा Bollywood News भारती का बेटा लक्ष्य भारती सिंह बेटा कॉमेडियन भारती सिंह harsh limbachiya son बॉलीवुड न्यूज bharti son Laksh bharti singh son comedian bharti singh
Advertisment