आदिपुरुष के नए पोस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज,  सीता- राम को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप, मां की मांग में नहीं दिखा स‍िंदूर 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आदिपुरुष के नए पोस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज,  सीता- राम को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप, मां की मांग में नहीं दिखा स‍िंदूर 

MUMBAI. आदिपुरुष का नया पोस्टर 30 मार्च को रिलीज किया गया था। नया पोस्टर रिलीज होने के बाद से फिर से विवाद शुरू हो गया। इस फिल्म के डायेरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स के नाम पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। उनपर माता सीता और राम को गलत तरीके से दर्शाए जाने का आरोप लगा है। 



हिंदू भावनाओं को पहुंचाई ठेस 



आदिपुरूष के पोस्टर में प्रभास को राम, कृति सेनन को सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और देवदत्त को हनुमान के रोल में दिखा गया है। मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है कि पोस्टर ने हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। दरअसल संजय दीनानाथ तिवारी नाम के व्यक्ति ने मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है, कि फिल्म मेकर्स ने हिंदी धर्म ग्रंथ "रामचरितमानस" के पात्र को अनुचित तरह से दिखाया है। यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत FIR दर्ज करने की मांग के साथ दर्ज करवाई गई है।




View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)



ये खबर भी पढ़िए...







16 जून को रिलीज होगी फिल्म



पोस्टर में राम और सीता के लुक पर सवाल उठ रहे हैं। फिल्म में माता सीता का रोल प्ले कर रहीं कृति सेनन, बिना सिंदूर के प्रभु राम का रोल प्ले करने वाले प्रभास के बगल में खड़ी दिख रही हैं। पोस्टर में दिख रही इन सभी बातों को अपमानजनक बताया गया है। बता दें, आदिपुरुष 16 जून 2023 को आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है और  टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है। 





Adipurush आदिपुरुष Controversy again on Adipurush complaint against Adipurush poster Ram seen without Janeu आदिपुरुष पर फिर विवाद आदिपुरुष पोस्टर के खिलाफ शिकायत बिना जनेऊ पहने दिखे राम