विवाद: बच्चों को दिखाना चाहते थे समलैंगिकता पर बनी फिल्में, बाल आयोग ने उठाया ये कदम

author-image
एडिट
New Update
विवाद: बच्चों को दिखाना चाहते थे समलैंगिकता पर बनी फिल्में, बाल आयोग ने उठाया ये कदम

कोलकाता. वेस्ट बंगाल में समलैंगिकता (Homosexuality) पर बनी फिल्में (Bangla Film Controversy) स्कूलों में दिखाए जाने वाली योजना पर बवाल हो गया है। योजना कोलकाता के NGO प्रयासम ने बनाई थी जो यूनिसेफ की पार्टनर ऑर्गेनाइजेशन है। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (NCPCR) ने मामले में यूनिसेफ (Unisef) को नोटिस भेज दिया है। नोटिस में पूछा गया है कि स्कूलों में समलैंगिकता पर बनी फिल्में दिखाने के फैसला किस आधार पर लिया गया है।

यूनिसेफ का कोई लेना देना नहीं-NGO

वहीं, NGO का तर्क है कि इन फिल्मों से यूनिसेफ को कोई वास्ता नहीं। इन फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। विवाद तब शुरु हुआ जब NGO ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि होमोसेक्शुएलिटी पर बनी 8 फिल्में स्कूल्स के हाई सेकेंडरी स्टैंडर्ड के बच्चों को भी दिखानी चाहिए।

NGO प्रयासम का तर्क

जानकारी के मुताबिक, NGO का कहना है कि हम तो सिर्फ यह चाहते थे कि हाईस्कूल के स्टूडेंटस को भी समलैंगिकता के बारे में जानकारी दी जाए। ताकि आगे जाकर वह LGBT समुदाय के लोगों के साथ सहजता से पेश आ सकें।

Kolkata Homosexuality prayasam film controvery west bengal film vivad