बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की अपकमिंग फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बनने वाली फिल्म को लेकर अब राजनैतिक पार्टियां आमने-सामने आ गईं हैं।कांग्रेस जहां कंगना के अगेंस्ट में तो वहीं भाजपा कंगना के फुल सपोर्ट में है।
कंगना को प्रयागराज में नहीं घुसने देंगे-कांग्रेस
बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी के जीवन को और बारीकी से समझने के लिए कंगना उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जाने वाली हैं।लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने इस पर कंगना को प्रदेश में ना घुसने देने का एलान कर दिया है तो वहीं बीजेपी का कहना है की कंगना को प्रयागराज जाने से कोई नहीं रोक सकता।
इमरजेंसी की प्रोड्यूसर भी हैं कंगना
कांग्रेस का आरोप है भाजपा कंगना के जरिये इंदिरा गांधी की इमेज को खराब दिखाने की कोशिश कर रही है। फिल्म इमरजेंसी को कंगना खुद ही प्रड्यूस भी करने वाली हैं। इसके पहले कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका को भी प्रड्यूस कर चुकी है।