द केरल स्टोरी की कहानी-दावों पर विवाद, मुस्लिम संगठन ने की फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने पर 1 करोड़  इनाम देने की घोषणा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
द केरल स्टोरी की कहानी-दावों पर विवाद, मुस्लिम संगठन ने की फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने पर 1 करोड़  इनाम देने की घोषणा

MUMBAI. द केरल स्टोरी पर विवाद लगातार बढ़ते जा रहा है। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर सियासी गलियारों में भी तीखी बहस शुरू हो गई हैं। 26 अप्रैल को 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म अपनी कहानी और दावों को लेकर चर्चा में है। इस पर कई विवाद भी हो रहे है। द केरल स्टोरी 4 लड़कियों की लाइफ पर बेस्ड है। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में कॉलेज जाने वाली 4 लड़कियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं। फिल्म में कुछ ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो शादी करके मिडिल ईस्ट जाती हैं। वहां उन्हें मजबूरन आतंकी संगठन आइएकआइएस का हिस्सा बनना पड़ता है। इनमें हिंदू और ईसाई धर्म की लड़कियां शामिल हैं। 





आरोपों को साबित करने पर 1 करोड़ का इनाम 





द केरल स्टोरी का मामला अब इतना बढ़ गया है कि केरल के एक मुस्लिम संगठन ने फिल्म में लगाए गए आरोपों और दावों को साबित करने पर 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अब उन सभी लोगों के लिए अपना केस साबित करने और पैसा कमाने का मौका है, जो 32000 औरतों के धर्मांतरण का दावा कर रहे हैं। क्या वो यह चुनौती स्वीकार करेंगे या कोई सबूत नहीं है, क्योंकि कोई है ही नहीं। 





; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>





ट्रेलर में ये आ रहा नजर





फिल्म की कहानी पर राजनीति गरमा गई है। ट्रेलर की शुरुआत केरल की हिंदू लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन के परिचय से शुरू होती है, जिसमें वो आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने की पूरी कहानी बता रही है। ट्रेलर में एक गिरोह केरल की लड़कियों का ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन कराता है। इसके बाद इन लड़कियों को आतंकी संगठन ISIS का हिस्सा बना देता है। इसके लिए कभी फिजिकल रिलेशन तो कभी धार्मिक मान्यताओं को टूल की तरह यूज किया जाता है।







— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 1, 2023





ये खबर भी पढ़िए....











फिल्म की स्टारकास्ट





फिल्म 'द करेल स्टोरी' 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें अदा शर्मा लीड रोल प्ले करेंगी। फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहाणी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी नजर आएंगी। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं।



 



Bollywood News बॉलीवुड न्यूज The Kerala Story द केरल स्टोरी The Kerala Story Controversy द केरल स्टोरी  विवाद The Kerala Story in trouble मुश्किलों में द केरल स्टोरी