आदिपुरुष पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, डॉयलॉग बदलने के बाद भी मनोज मुंतशिर समेत स्टारकास्ट पर दर्ज हुई FIR

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आदिपुरुष पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, डॉयलॉग बदलने के बाद भी मनोज मुंतशिर समेत स्टारकास्ट पर दर्ज हुई FIR

MUMBAI. ओम रावत की विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही। डायलॉग बदलने के बाद भी इस पर  विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के रिलीज के बाद से डायरेक्टर ओम राउत, राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और बाकी स्टार कास्ट की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, अब इस फिल्म के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के समक्ष FIR दर्ज की गई है। यह FIR संजय तिवारी ने  मुंबई हाई कोर्ट एडवोकेट आशीष राय, पंकज मिश्रा और दिव्या गुप्ता के माध्यम से दर्ज कराई है।



पूरी टीम के खिलाफ FIR



इस FIR में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर, फिल्म डायरेक्टर ओम राउत समेत अन्य सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस शिकायत में खास तौर पर CBFC बोर्ड के द्वारा फिल्म प्रस्तुतीकरण के लिए जरूरी सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में से विवादित सीन एवं डायलॉग के निरीक्षण किए बगैर फिल्म निर्माता को सैद्धांतिक सर्टिफिकेट दिए जाने की जिक्र किया गया है।



धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस



फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग एवं स्क्रीनप्ले के कारण भारत के अन्य राज्यों में सनातन धर्मियों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि फिल्म निर्माता एवं निर्देशक और अन्य सभी लोगों की अनैतिक कृत्य के कारण हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। भारत देश के साथ-साथ इसका असर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देखा गया है। भारत एवं नेपाल जैसे देश के रिश्तों पर भी खासा असर पड़ा है।



जानिए वो डायलॉग जिन पर मचा हंगामा




  • लंका दहन से पहले इंद्रजीत (वत्सल सेठ) बजरंबली (देवदत्त नाग) की पूंछ में आग लगाने से पहले कहते हैं -"जली ना अब और जलेगी. .... बेचारा जिसकी जलती है वही जनता है." बजरंबली - "कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की"


  • बजरंबली जब सीता से मिलने अशोक वाटिका जाते है जहाँ उन्हें लंका का एक राक्षसी सैनिक बजरंबली से कहता है - "तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया"

  • लंका दहन के बाद जब बजरंगबली राम सेना के पास पहुँचते है तो लंका में हुए दहन की व्याख्या में कहते हैं- "बोलकर आया हूँ लंका में कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे"

  • विभीषण (सिद्धार्थ कार्णिक) जब रावण को समझाने जाते हैं तब कहते है - "भैया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं..."

  • लक्ष्मण को मूर्छित करने के बाद इंद्रजीत कहते हैं - "मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है."

  • रावण विभीषण से कहता है - "अयोध्या में तो वो रहता नहीं. रहता तो वो जंगल में है. और जंगल का राजा शेर होता है. तो वो कहा का राजा है रे..."


  • FIR lodged against controversial film Adipurush actor Prabhas Adipurush director Om Rawat Adipurush dialogue writer Manoj Muntashir Adipurush team विवादित फिल्म आदिपुरुष अभिनेता प्रभास आदिपुरुष के डॉयरेक्टर ओम रावत आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर आदिपुरुष की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज