/sootr/media/post_banners/614242c1c36aee229b325751e1987ea27a42805500c319569ebb12308eafc994.jpeg)
MUMBAI. ओम रावत की विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही। डायलॉग बदलने के बाद भी इस पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के रिलीज के बाद से डायरेक्टर ओम राउत, राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और बाकी स्टार कास्ट की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, अब इस फिल्म के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के समक्ष FIR दर्ज की गई है। यह FIR संजय तिवारी ने मुंबई हाई कोर्ट एडवोकेट आशीष राय, पंकज मिश्रा और दिव्या गुप्ता के माध्यम से दर्ज कराई है।
पूरी टीम के खिलाफ FIR
इस FIR में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर, फिल्म डायरेक्टर ओम राउत समेत अन्य सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस शिकायत में खास तौर पर CBFC बोर्ड के द्वारा फिल्म प्रस्तुतीकरण के लिए जरूरी सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में से विवादित सीन एवं डायलॉग के निरीक्षण किए बगैर फिल्म निर्माता को सैद्धांतिक सर्टिफिकेट दिए जाने की जिक्र किया गया है।
धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस
फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग एवं स्क्रीनप्ले के कारण भारत के अन्य राज्यों में सनातन धर्मियों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि फिल्म निर्माता एवं निर्देशक और अन्य सभी लोगों की अनैतिक कृत्य के कारण हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। भारत देश के साथ-साथ इसका असर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देखा गया है। भारत एवं नेपाल जैसे देश के रिश्तों पर भी खासा असर पड़ा है।
जानिए वो डायलॉग जिन पर मचा हंगामा
- लंका दहन से पहले इंद्रजीत (वत्सल सेठ) बजरंबली (देवदत्त नाग) की पूंछ में आग लगाने से पहले कहते हैं -"जली ना अब और जलेगी. .... बेचारा जिसकी जलती है वही जनता है." बजरंबली - "कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की"