इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और फिल्म एक्ट्रेस अथिया की शादी की रस्में 21 से होंगी शुरू, 23 को होगा समापन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और फिल्म एक्ट्रेस अथिया की शादी की रस्में 21 से होंगी शुरू, 23 को होगा समापन

MUMBAI. इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और फिल्म एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू होंगी, जो 23 जनवरी तक चलेंगीं। शादी में सलमान, अक्षय, जैकी, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी सहित कई स्टार्स शामिल होंगे। केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीब 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। राहुल ने 2014 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। अथिया ने 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 



दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से होगी शादी 



फंक्शन सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस पर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 को हल्दी और 22 को मेहंदी की रस्में होंगी। 23 जनवरी को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से शादी होगी। 



ये भी पढ़ें...






अथिया की 29 करोड़ और राहुल 30 करोड़ नेटवर्थ है 



अथिया ने अपने करियर में महज 4 फिल्में की हैं, जिनमें से एक में वे मेहमान कलाकार थीं। अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए हैं। वहीं, केएल राहुल सालाना 30 करोड़ रुपए कमाते हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान होने के साथ ही राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान भी हैं। 



साधारण शादी करना चाहते हैं राहुल-अथिया



सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 8 बेडरूम के अलावा जश्न बंगला के सामने बड़े मैदान में होगा। स्विमिंग पूल के पास एक क्विंट कॉर्नर है, जो महिलाओं के लिए उपयुक्त जगह है। 21 जनवरी को लेडीज संगीत सेरेमनी होगी। एक्टर सुनील शेट्टी ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी और केएल राहुल बहुत की साधारण तरीके से शादी करना चाहते थे।



ये मेहमान भी आएंगे



राहुल और अथिया की शादी में 50 से 100 करीबी लोग ही शामिल होंगे। शादी के बाद केएल राहुल और अथिया आईपीएल के दौरान एक बड़ा रिसेप्शन दे सकते हैं। इसके लिए बॉलीवुड के अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को न्योता दिया जाएगा। अथिया की तरफ से, आकांक्षा रंजन और कुछ करीबी दोस्त के शादी समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है। वहीं, राहुल की तरफ से मयंक अग्रवाल और उनके करीबी दोस्त इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। अथिया के पिता सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना ने बॉलीवुड की तरफ से अपने कुछ करीबी दोस्तों को ही इस शादी का न्योता दिया है। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Rahul-Athiya marriage Indian cricketer KL Rahul film actress Athiya Shetty Rahul-Athiya in relationship राहुल-अथिया की शादी इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल फिल्म एक्ट्रेस अथिया शेट्टी रिलेशनशिप में राहुल-अथिया