MUMBAI. आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। उन्होंने असम की रहने वाली रुपाली के साथ शादी की है। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। उनकी पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर बधाइयां दे रहे है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर आशीष की पहली पत्नी राजशी बरुआ ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट पर राजशी का आशीष की दूसरी शादी करने पर दर्द छलका है।
छलका पहली पत्नी का दुख
दरअसल आशीष की दूसरी शादी से उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी काफी दुखी है। राजोशी ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा-सब कुछ टूट गया, लेकिन यही लाइफ है। राजोशी की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे है कि राजोशी काफी दुखी है। इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है। फोटो के कैप्शन में लिखा है जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।
ये खबर भी पढ़िए....
राजोशी ने शेयर की दो क्रिप्टिक पोस्ट
राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें। जबकि दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा- हो सकता है कि ज्यादा सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो,हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो, हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले, क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।
No comment yet
बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने कॉकरोच खाने की फोटो शेयर की लिखा, प्रैक्टिसिंग फॉर माय नेक्स्ट रिएलिटी शो, क्या जॉइन करेंगे KKK?
केके की डेथ एनिवर्सरी पर कोलकाता के कॉलेज में लगाई गई मूर्ति, इसी कॉलेज में सिंगर ने आखिरी कॉन्सर्ट किया था
दीपिका ने पुरानी यादों को किया ताजा, 10 साल बाद EX-बॉयफ्रेंड रणबीर संग एनिमेटिड वीडियो शेयर कर लिखा- पीस ऑफ माई हार्ट,सोल
मुंबई फिल्म सिटी में प्रोडक्शन हाउस-पर्यटकों को करना होगा स्वच्छता का पालन, नहीं तो देना होगा फाइन, पैकअप के बाद भेजनी होगी फोटो
उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, फिल्म ''जरा हटके, जरा बचके'' की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद