ड्रग्स केस: आर्यन समेत 8 की कस्टडी 30 अक्टूबर तक बढ़ी, HC से भी नहीं मिली राहत

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स केस: आर्यन समेत 8 की कस्टडी 30 अक्टूबर तक बढ़ी, HC से भी नहीं मिली राहत

मुंबई. 21 अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स (Crusie Drugs) मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन खान के वकील ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी गई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने भी इस मामले की सुनवाई को 26 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है।

ऑर्थर जेल में बंद है आर्यन

आर्यन इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्हें आठ अक्टूबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद अब 30 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। वहीं, आर्यन की चैट के आधार पर NCB बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ कर रही है। अनन्या का मोबाइल और लैपटॉप एनसीबी ने जब्त कर लिया है।

26 को हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई

एनसीबी (NCB) ने तीन अक्टूबर को आर्यन समेत कई लोगों को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद आर्यन ने निचली अदालत में जमानत की अर्जी लगाई। बुधवार को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। अब उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। उनकी याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अगर हाईकोर्ट से जमानत मिलती है तो आर्यन जेल से रिहा हो सकते हैं।

अदालत ने बुधवार को आर्यन को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह ड्रग्स संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे। 

The Sootr शाहरुख खान aryan khan आर्यन खान अनन्या पांडे ड्रग्स केस क्रूज ड्रग्स Crusie Drugs आर्यन आर्यन की सुनवाई