/sootr/media/post_banners/84d3969eb869f48922655b5ce820f212f1ae6deed06507e4205338b85408bcb5.jpeg)
MUMBAI. मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2023 आयोजित किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की। इसमें रेखा, अनुपम खेर, आलिया भट्ट,अब्दु रोजिक, ऋषभ शेट्टी, वरुण धवन,अब्दु रोजिक, श्रिया सरन,तेजस्वी प्रकाश, अब्दु रोजिक,शिव ठाकरे, श्रेयस तलपड़े,अब्दु रोजिक, रश्मि देसाई,रोनित रॉय और मोहित चौहान समेत कई अन्य सेलेब्स शामिल है। इस इवेंट की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है।
गंगूबाई के लिए आलिया को मिला अवॉर्ड
आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। ये अवार्ड उन्हें रेखा ने दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आलिया झूककर रेखा से ये सम्मान ले रही हैं। वहीं रणबीर कपूर को फिल्म ब्रह्मास्त्र - शिव के लिए शिव के रूप में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। हालांकि वो फंक्शन में मौजूद नहीं थे और उनकी ओर से आलिया ने ये अवॉर्ड लिया।
A post shared by @varindertchawla
ऋषभ शेट्टी को भी सम्मान
फिल्म कांतारा फेम साउथ एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को भी फेस्टिवल में बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं अवॉर्ड फंक्शन से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडिया में वरुण धवन, अनुपम खेर के पैर छूते दिख रहे है। वहीं अनुपम भी वरुण के माथे पर किस करते हैं।
A post shared by @varindertchawla
A post shared by @varindertchawla
अवॉर्ड्स की लिस्ट...
- बेस्ट फिल्म- द कश्मीर फाइल्स