/sootr/media/post_banners/627c1632a697fb5cf01abb8856b4f05e848730e7b5b946f7f48c478eb4fae3dd.jpeg)
MUMBAI. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स बाटला हाउस के फेमस गाने पर जमकर थिरकता हुआ नजर आ रहा है। इस नेपाली शख्स के वीडियो को अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में शख्स के डांस मूव्स को देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वीडियो को देखने के बाद खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।
शाकी- शाकी गाने पर मचाई धूम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अंकल डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के हिट गाने शाकी-शाकी पर अंकल नागिन की तरह बलखाते नजर आ रहे हैं। अंकल ने बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखाकर व्यूवर्स को अपना दिवाना बना लिया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
A post shared by Everything About Nepal (@everythingaboutnepal)
ये खबर भी पढ़िए....
नोरा फतेही ने किया कमेंट, सुष्मिता का रिएक्शन
शाकी-शाकी नोरा फतेही का फेमस गाना है। इस गाने में नोरा फतेही ने अपने बोल्ड डांस का जादू चलाया था। अब अंकल के दिलकश अंदाज को देखकर नोरा फतेही भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। वीडियो शेयर करते हुए नोरा को भी टैग किया गया था। नोरा ने इमोजी के साथ अंकल के डांस मूव्स की तारीफ की है। वहीं सुष्मिता ने भी वीडियो को लाइक किया है।