कपिल शर्मा के शो में पहुंची दाउद इब्राहिम की एक्स गर्लफ्रेंड मंदाकिनी, संगीता बिजलानी ने भी गिराई बिजली, वर्षा ने पूरी की तिकड़ी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कपिल शर्मा के शो में पहुंची दाउद इब्राहिम की एक्स गर्लफ्रेंड मंदाकिनी, संगीता बिजलानी ने भी गिराई बिजली, वर्षा ने पूरी की तिकड़ी

Mumbai. कॉमेडियन की दुनिया में चर्चित चेहरे कपिल शर्मा के टीवी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ में 80 के दशक में लोगों के सपनों में आने वाली शोख हसीनाएं पहुंचीं। इस शो में तमाम सेलेब्रिटीस अपनी फिल्म, शो या बुक का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। वहीं अब इस शो में देश के चर्चित चेहरे भी आने लगे हैं। कपिल शर्मा के इस शो में अब दर्शक अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम की एक्स गर्लफ्रेंड फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मशहूर हुई अभिनेत्री मंदाकिनी के दीदार कर पाएंगे। शो में मंदाकिनी के साथ सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और क्रिकेटर अजहरुद्दीन की पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी और धारावाहिक महाभारत में उत्तरा का किरदार निभाने वाली वर्षा उसगांवकर भी नजर आएंगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)



तीनों से फ्लर्ट करते नजर आएंगे कपिल




कपिल शर्मा अक्सर अपने शो में आने वाली एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं। माना जा रहा है कि कपिल मजाक-मजाक में अपनी आदत के अनुसार फिर फ्लर्ट कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या कपिल इतनी हिम्मत जुटा पाएंगे कि वे दाउद इब्राहिम की एक्स मंदाकिनी और सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड्स संगीता बिजलानी से फ्लर्ट कर सकें। कपिल शर्मा के शो के सेट से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कपिल मंदाकिनी और संगीता से 80 के दशक में उनके ख्वाब देखने वाले लोगों के किस्से शेयर करेंगे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • उर्फी ने कपड़े की कतरन जोड़कर बनाई ड्रेस, कभी दिखाईं अदाएं तो कभी अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती आईं नजर



  • संगीता बिजलानी का ओए-ओए हुआ था फेमस




    एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की वैसे तो कई फिल्में हिट हुई थीं, लेकिन फिल्म त्रिदेव का वह गाना ओए-ओए लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। एक अफवाह तो यह भी थी कि यह गाना सड़क या चौराहे पर गाने वाले शोहदों को पुलिस गिरफ्तार कर लेती थी। माना जा रहा है कि कपिल के शो में इस गाने पर भी कोइ परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। 



    चंदू किसे पिलाएगा चाय, अर्चना को किससे होगी जलन




    दर्शकों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि कपिल शर्मा शो के अन्य किरदार चंदू वगैरह इन तीनों हसीनाओं के साथ कैसे संवाद कर दर्शकों को गुदगुदाएंगे। वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि अर्चना पूरणसिंह इन हसीनाओं को देख जलेंगी तो नहीं, क्योंकि अर्चना पूरणसिंह भी 80 के दशक की शोख हसीनाओं में से एक थीं, फिल्म अग्निपथ में उनका बोल्ड अवतार भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। 

     


    Varsha Usgaonkar Sangeeta Bijlani also struck down lightning Dawood Ibrahim's ex-girlfriend Mandakini द कपिल शर्मा शो The Kapil Sharma Show वर्षा उसगांवकर संगीता बिजलानी ने भी गिराई बिजली दाउद इब्राहिम की एक्स गर्लफ्रेंड मंदाकिनी