मौत से 1 दिन पहले तक रीमा लागू ने किया था शूट, फिल्मों में आने से पहले बैंक में करती थीं काम, सलमान को बेटा मानती थीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मौत से 1 दिन पहले तक रीमा लागू ने किया था शूट, फिल्मों में आने से पहले बैंक में करती थीं काम, सलमान को बेटा मानती थीं

MUMBAI. आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू की डेथ एनिवर्सरी हैं। 18 मई 2017 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। रीमा ने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी दिख चुकी है। इसमें तू तू मैं मैं और श्रीमान श्रीमती जैसे सीरियल्स शामिल है। रीमा ने हिंदी और मराठी सिनेमा में काफी नाम कमाया था।



इन फिल्मों ने छोड़ी अलग छाप



यूं तो रीमा ने कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी 7​ फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग ही छाप छोड़ दी। इसमें हम आपके हैं कौन, ये दिल्लगी, दिलवाले, रंगीला, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ हैं, वास्तव, कल हो ना हो जैसी फिल्में है। बता दें, फिल्मों में आने से पहले रीमा, यूनिन बैंक ऑफ इंडिया में काम करती थीं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्म से की थी। रीमा ने हिंदी सिनेमा की पारंपरिक मां की छवि को नई पहचान दी थी। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सेलेब्स की मां का रोल प्ले किया था।  



सलमान को बेटा मानती थीं रीमा



रीमा, सलमान को रियल लाइफ में भी अपना बेटा मान चुकी थी। फिल्म मैंने प्यार किया में रीमा ने सलमान की मां का रोल प्ले किया था। पहली फिल्म में ही मां-बेटे के रूप में दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद की थी। इसके बाद ज्यादातर फिल्मों में रीमा ने सलमान की मां और सास का ही किरदार निभाया था।   



ये खबर भी पढ़िए...






मौत से कुछ घंटे पहले तक किया था शूट



रीमा ने अपनी मौत के 1 दिन पहले तक काम किया था। उन्होंने 17 मई 2017 को शाम 7 बजे तक टीवी शो ‘नामकरण’ के लिए शूटिंग की थी। उसी रात उन्हें ​सीने में दर्द हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा आने के कारण उनकी मौत हो गई।

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Reema Lagoo Reema Lagoo Death Anniversary रीमा लागू रीमा लागू डेथ एनिवर्सरी रीमा लागू पुण्यतिथि