MUMBAI. पॉपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे पर हल्दी और पैर में मेहंदी नजर आ रही हैं। उनके माथे पर सिंदूर भी नजर आ रहा है। देवोलीना को दुल्हन बने देख फैंस कंफ्यूज्ड हो रहे है कि क्या सच में एक्ट्रेस शादी करने वाली हैं या फिर ये उनका कोई प्रैंक है? वहीं ऐसा दावा किया जा रहा है कि देवोलीना ने विशाल सिंह के साथ शादी की है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
![publive-image publive-image]()
दुल्हन बनी देवोलीना
दरअसल देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में देवोलीना दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। उनके हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए नजर आ रही है। इस लुक में देवोलीना काफी खूबसूरत लग रही है। उनकी पोस्ट देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे है कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है।
![publive-image publive-image]()
ये खबर भी पढ़ें...
View this post on Instagram
A post shared by Vishal Singh (विशाल सिंह) (@vishal.singh786)
क्या देवोलीना ने विशाल संग की शादी?
एक वीडियो में देवोलीना के चेहर पर विशाल हल्दी लगाते नजर आ रहे है। उन्होंने येलो कलर के ड्रेस पहनी है। इसके अलावा वह दोनों 'छोकरा जवां रे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि देवोलीना ने किससे शादी की है। फैंस कमेंट सेक्शन में उनसे पूछ रहे है कि उनका दूल्हा कौन है? वह अभी किसकी दुल्हन बनी हैं इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
View this post on Instagram
A post shared by Vishal Singh (विशाल सिंह) (@vishal.singh786)
![publive-image publive-image]()