मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के एक्टर धनुष (Dhanush) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikanth) ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया है। धनुष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए से इस बात की घोषणा की है। यूं तो धनुष अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले धनुष का विवादों से भी नाता रहा है। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उनका नाम कुछ हीरोइनों के साथ भी जोड़ा गया।
बात 2017 की है, एक तमिल कपल ने धनुष को अपना बेटा बताते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 65 हजार रुपए के मासिक गुजारा भत्ता देने की मांग की थी। कपल आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो घर से भाग गया था।
आपको बता दें साथ काम करते-करते धनुष का नाम एक्ट्रेस अमाला पॉल से जुड़ा था। उस दौरान ये अफवाह खूब उड़ी थी कि दोनों के बीच काफी नजदीकियां है। हालांकि अमाला ने इस तरह की खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष और श्रुति हासन के अफेयर ने भी खूब सुर्खिया बंटोरी थी। दोनों फिल्म 3 की शूटिंग के दौरान अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते थे। इस फिल्म को धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया था। अपने और धनुष के अफेयर पर श्रुति ने सफाई देते हुए कहा था कि वो हम अच्छे दोस्त हैं और लोग क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ ही धनुष ने हिंदी फिल्मों में भी हाथ आजमाया। अब तक के अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। धनुष ने 'तिरुडा तिरुडी' (2003), 'ड्रीम्स' (2004), 'पुधुपेत्तई' (2006), 'पोल्लाधवन' (2007), 'पदिक्कादवन' (2009), 'सीडन' (2011), 'एथिर निचल' ( 2013), 'रांझणा' (2013), 'मारी' (2015), 'वीआईपी 2' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है।