/sootr/media/media_files/KY6Bz9yOquJeDVt9lLui.jpg)
मराठी फिल्म धर्मवीर 2 की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। इसी के साथ हाल ही में फिल्म का पोस्टर बॉबी देओल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर रिलीज किया।
वहीं अब इसके ट्रेलर लॉन्च के लिए गोविंदा, जीतेंद्र और सलमान खान साथ नजर आए। इसी इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सलमान खान की मुलाकात स्टेज पर गोविंदा से होती दिख रही है। यहां भाईजान का अपने पार्टनर को स्टार को देखकर डांस करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सलमान खान हुए शामिल
फिल्म धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए सलमान खान ब्लैक टीशर्ट और डेनिम पहनकर इवेंट में पहुंचे थे। उनके अलावा सुपरस्टार जीतेंद्र, बोमन ईरानी, गोविंदा, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे भी इस इवेंट का हिस्सा बनते हुए नजर आए थे।
आपको बता दें कि यहां भाईजान का स्वागत शॉल पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इसी के साथ उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया और मेहमानों से मुलाकात भी की।
फिल्म में क्या है
2022 में रिलीज हुई धर्मवीर के सफलता के बाद धर्मवीर 2 दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के जीवन और विरासत को गहराई से दिखाने का लक्ष्य रखती है। उन्हें सीएम शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
यह फिल्म राज्य विधानसभा चुनावों से कुछ हफ़्ते पहले 9 अगस्त को रिलीज होगी। पहले भाग में अभिनेता प्रसाद ओक ने दिघे की भूमिका निभाई थी।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
धर्मवीर 2 मराठी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। इसका ट्रेलर भी हिंदी भाषा में रिलीज हुआ है, जिसमें देशभक्ति और भगवा प्रेम को दिखाया गया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें