धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले, कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा नाम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले, कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा नाम

MUMBAI. बॉलीवुड के ‘हीमैन’ यानी धर्मेंद्र आज ( 8 दिसंबर) को अपना 87वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। धर्मेंद्र को बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो में से एक माना जाता है। धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्म सिंह देओल है। धर्मेंद्र बॉलीवुड के सफल एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया है। इसमें मीना कुमारी, सायरा बानो, शर्मिला टैगोर, मुमताज, आशा पारेख और जीनत अमान समेत कई अन्य शामिल है। 




View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)



दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया था डेब्यू



धर्मेंद्र ने फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म 1960 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए महज 51 रुपए मिले थे। धर्मेंद्र बॉलीवुड के सफल एक्टर हैं। एक्टर ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। इसमें सूरत और सीरत, बंदिनी, दिल ने फिर याद किया,दुल्हन एक रात की,माला सिन्हा के साथ अनपढ़, पूजा के फूल, बहरीन फिर भी आएगी, आंखें,आकाशदीप,शादी, काजल, पूर्णिमा, फूल और पत्थर, मझली दीदी, बहारों की मंजिल, ब्लैक पैंथर, यमला पगला दीवाना समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। एक्टर की सभी फिल्में सुपरहिट रही थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)



ये खबर भी पढ़ें...






धर्म बदलकर हेमा से की थी शादी 



बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही धर्मेंद्र की शादी हो गई थी। उन्होंने 1954 प्रकाश कौर से शादी हुई। तब वह महज 19 साल के थे। प्रकाश और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देओल,विजेता और अजीता। इसके बाद 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी कर ली थी। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं। बता दें धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी। उनकी पहली पत्नी प्रकाश ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था इसलिए दोनों ने धर्म बदलकर शादी कर ली। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)




View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)



हेमा से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले



बताया जाता है कि हेमा,जितेंद्र के साथ शादी करने वाली थी। हेमा अपने प्यार का इजहार करने के बाद शादी करने जा रही थीं। हेमा जितेंद्र के प्रपोजल के बारे में सोचने पर मजबूर हो गईं थीं। उस वक्त वो धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर तनाव में थीं। हेमा की फैमिली जब दोनों की बात कर रहे थे, तब धर्मेंद्र ने हेमा से फोन पर बात की। धर्मेंद्र ने हेमा को एक बार मिलने की बात कही। वही इधर जीतेंद्र ने तिरुपति मंदिर जाकर हेमा से शादी करने का फैसला किया। धर्मेंद्र अगली फ्लाइट से सीधे हेमा के घर चेन्नई पहुंचे। हेमा से शादी करने की जितेंद्र की ख्वाहिश अधूरी रह गई और आखिरकार 1976 में जीतेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभा से शादी कर ली थी। 



publive-image



publive-image

 


धर्मेंद्र ने की दो शादियां बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र धर्मेंद्र जन्मदिन 2022 धर्मेंद्र Dharmendra two marriages Bollywood Heman Dharmendra Dharmendra birthday 2022 happy birthday  Dharmendra  2022 Dharmendra बॉलीवुड न्यूज